गांगुली के प्रोजेक्ट को लेकर हुयी स्थिति साफ, तो सोशल मीडिया पर बने मजेदार memes

बुधवार को जब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रहस्यमयी ट्वीट किया था, तो अलग-अलग अटकलों को बाजार गरम हो गया था.

गांगुली के प्रोजेक्ट को लेकर हुयी स्थिति साफ, तो सोशल मीडिया पर बने मजेदार memes

बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली

खास बातें

  • बुधवार को रहस्यमयी ट्वीट से पैदा हुयी उत्सुकता
  • वीरवार को साफ हो गया गांगुली का प्लान
  • अब सोशल मीडिया पर हो रही हैं बातें
नई दिल्ली:

बुधवार को जब बीसीसीआई (BCCI) के बॉस सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रहस्यमी ट्वीट किया, तो सोशल मीडिया सहित देश भर की मीडिया में हाहाकार मच गया. वजह साफ थी कि गांगुली के ट्वीट में कुछ भी साफ नहीं था कि  वह क्या करने जा रहे हैं. ऐसे में तरह-तरह की अटकलबाजी और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. कहीं से खबर आयी कि वह राज्यसभा से बीजेपी के उम्मीदवार होने जा रहे हैं, तो एक कयास यह भी था कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. मतलब जितने मुंह, उतनीं बातें, लेकिन वीरवार को साफ हो गया कि गांगुली एजुकेशन से जुड़ी कोई एप्प शुरू करने जा रहे हैं. और जब यह साफ हुआ, तो यह बात भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो हुई. 

यह भी पढ़ें:एंडरसन की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद फैंस के दिल में रह गयी कसक, वजह है एकदम साफ

हमेशा की तरह ही रचनात्मक कलाकार अपनी खोली से बाहर निकल आए और उन्होंने  सौरव के इस प्रोजेक्ट को लेकर एक से बढ़कर  एक memes बनाए, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहे हैं. 


यह देखिए आप और हंसिए

यह भी पढ़ें:  "ऑय एम जेम्स...जेम्स पोट्स", पहले ही टेस्ट में तूफानी अंदाज में परिचय दिया इंग्लिश पेसर ने, video

इसे आप किसी भी रूप में ले सकते हैं. आपके ऊपर छोड़ दिया है

प्रशंसक तारीफ भी कर रहे हैं

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)