विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2022

अब बचा क्या वो भी हो गया, जो आज तक नहीं हुआ था

ENG vs IND: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (Engaldn Cricket Team) ने वो कर दिखाया जो आज तक नहीं कर पाए थे जबकि भारत ने वो होने दिया जो आज तक नहीं हुआ था. बर्मिंघम में भारत (ENG vs IND) ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड ने इससे पहले इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं किया था और भारत ने किसी देश को 350 से बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं करने दिया था.

अब बचा क्या वो भी हो गया, जो आज तक नहीं हुआ था
अब बचा क्या वो भी हो गया, जो आज तक नहीं हुआ था

ENG vs IND: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (Engaldn Cricket Team) ने वो कर दिखाया जो आज तक नहीं कर पाए थे जबकि भारत ने वो होने दिया जो आज तक नहीं हुआ था. बर्मिंघम में भारत (ENG vs IND) ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड ने इससे पहले इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं किया था और भारत ने किसी देश को 350 से बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं करने दिया था. इंग्लैंड ने कर दिखाया और भारत ने हो जाने दिया. वैसे पिछले वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान से नहीं हारने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो चुका है.

मैच के पांचवे और आख़िरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने लंच के पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. जो रुट-141 और जॉनी बेयरस्टो-114 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जो रूट (Joe Root) के टेस्ट करियर का 28वां शतक रहा और 5 टेस्ट की इस सीरीज़ में ये उनका चौथा शतक था. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का ज़बरदस्त फ़ॉर्म बर्मिंघम में जारी रहा. बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होने शतक बनाया. बेयरस्टो का 4 टेस्ट में ये चौथा शतक था. दोनों के बीच 269 रन की नाबाद साझेदारी हुई. इंग्लैंड ने भारत को बर्मिंघम टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया. 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ बराबरी पर ख़त्म हुई. बेयरस्टो ने दोनों पारियों में शतक लगाया.

मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह कहते हैं, "मुझे लगता है कल (सोमवार को) हम बल्लेबाज़ी में थोड़ा पिछड़ गए, हमें और बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए था. उसी बाद से मैच हमारे गिरफ़्त से फ़िसलता चला गया हमसे दूर जाता चला गया." 

लगातार चौथे टेस्ट में लक्ष्य का पीछा कर इंग्लैंड की टीम विजयी रही, नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मक्कलम की अगुआई में टीम में नई उर्जा नज़र आ रही है. कोच राहुल द्रविड़ का मानना है, "मैं कहूंगा कि 3 दिन तक मैच हमारे गिरफ़्त में था.  दूसरी पारी में हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. गेंदबाज़ी में हम दबाव नहीं बना पाए. इंग्लैंड ने जिस तरह से खेला, उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए."  

IPL खेलकर टेस्ट खेलने पहुंची भारतीय टीम
भारत की टीम 2 महीनें आईपीएल खेलकर टेस्ट मैच खेलने पहुंची जबकि इंग्लैंड मे न्यूज़ीलैंड के साथ 3 टेस्ट की सीरीज़ खेली और कीवी टीम का वाइटवॉश कर दिया. सीरीज़ में जो रूट ने 99 की औसत से रन बनाए. रुट और जॉनी बेयरस्टो ने 2-2 शतक लगाए. वहीं इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम के पास कप्तान ही नहीं था. 

रोहित शर्मा को हो गया कोरोना, फिर भारत को बदलनी पड़ी रणनीति
रोहित शर्मा कोरोना पॉज़िटीव हो गए.आनन-फानन में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया. रोहित और केएल राहुल के नहीं रहने से चेतेश्वर पुजारा से ओपनिंग करानी पड़ी. 

जब धोनी को करनी पड़ी थी गेंदबाजी
इससे भी शर्मनाक वाकया तो 2011 में हुआ था. तब ज़हीर ख़ान अचानक अनफ़िट हो गए और लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) गेंदबाज़ी करते नज़र आए. इससे बड़ा मज़ाक क्या हो सकता था? इससे ज़ाहिर होता है कि बीसीसीआई और टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट को कितनी गंभीरता से लेती है. इन हालात में बर्मिंघम टेस्ट का नतीजा यही होना था. 

मध्यम क्रम बुरी तरह फ़्लॉप
शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी बुरी तरह फ़्लॉप रहे. अगर ऋषभ पंत और दूसरी पारी में चेतेश्‍वर पुजारा नहीं चलते तो भारत की स्थिति और दयनीय होती. पंत ने पहली पारी में 111 गेंद पर 146 रन बनाए जब भारत ने 98 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. दूसरी पारी में भी 57 रनों का योगदान दिया.

एक राहत की बात रही कि जसप्रीत बुमराह ने पहली बार टेस्ट में कप्तानी की और गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी योगदान दिया. स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड भी बना डाला. जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे. बुमराह ने सीरीज़ में 23 विकेट लिए.

* ENG vs IND: रवि शास्त्री ने बताया जसप्रीत बुमराह से कहां हुई गलती, अब चुकानी पड़ सकती बड़ी कीमत 

VIDEO: न्यूजीलैंड क्रिकेट का ऐतिहासिक फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को समान वेतन देने वाला पहला क्रिकेट बोर्ड बना

भारतीय फैंस कर रहे बर्मिंघम में बारिश की दुआ, Memes की हुई बरसात, बने ऐसे जोक्स.. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

हार के बाद भारत को एक और झटका लगा. धीमी ओवर गति के कारण आईसीसी ने भारत के 2 अंक काट लिए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में भारत चौथे जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर आ गया है. अब टीम इंडिया के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में पहुंचने के लिए बाक़ी बचे सभी मैच जीतने की मुश्किल चुनौती है. पिछले 13 साल में भारत इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका का और न्यूज़ीलैंड में टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: