
Yashavsi Jaiswal vs England: मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले ही टेस्ट से लेकर अभी तक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) का बल्ला बखूबी बोला. फैंस खासे निराश हुए कि लीड्स में पहली पारी में शतक (101) रन बनाने वाले बर्मिंघम में लगातार दूसरा शतक बनाने से चूक गए. पहली पारी में जायसवाल ने 87 रन बनाए. और उनके शॉटों की खनक, कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है, लेकिन इंग्लैंड ने जायसवाल को बड़ा फंदा फेंक दिया है. और इसमें बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसा हुआ है, जो इंग्लैंड सीरीज से पहले कभी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड ने तैयार किया फंदा!
जायसवाल नेइंग्लिश बॉलरों को लगातार सिर दर्द भले ही दिया हो, लेकिन मेजबानों ने जायसवाल की बड़ी खामी पकड़ ली है. समस्या यह है कि जायसवाल शुरुआती दोनों ही टेस्ट की दोनों पारियों में 'राउंड द विकेट' आउट हुए. दूसरी पारी में जब जायसवाल 22 गेंदों पर खूबसूरत 28 रन बनाकर सेट हो चुके थे, तो टांग्वे ने 'राउंड द विकेट की राह' पकड़ जायसवाल को चलता कर दिया. और इसने एक नई समस्या के साथ ही वास्तविक तस्वीर को सामने ला दिया.
इस तस्वीर का आप औसत समझें
इंग्लैंड सीरीज से पहले जायसवाल खेले 19 टेस्ट मैचों में केवल दो ही बार राउंड-द-विकेट बॉलिंग से आउट हुए. तब इस छोर से बॉलिंग के खिलाफ उनका औसत 116 का था, लेकिन खेली जा रही सीरीज की शुरुआती चार पारियों के बाद उनका यह औसत 30.25 पर सिमट गया है. एकदम साफ है कि तीसरे टेस्ट से पहले गौतम एंड कंपनी को जायसवाल की इस तकनीकी खामी का इलाज ढंढना होगा क्योंकि इंग्लिश प्रबंधन ने इस मामले में तो जायसवाल को एक्सपोज कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं