विज्ञापन

Eng vs Ind: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, कारनामा करने वाले 93 साल में इकलौते भारतीय

Shubman Gill: गिल दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए, लेकिन लौटने से पहले कारनामा उन्हें बहुत बड़ा कर दिया

Eng vs Ind: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, कारनामा करने वाले 93 साल में इकलौते भारतीय
England vs India, 3rd Test: शुभमन गिल दूसरी पारी में सस्ते में ही आउट हो गए
  • शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में छह रन बनाकर आउट होने से पहले इंग्लैंड में एक सिरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया
  • गिल ने अभी तक इस सिरीज में कुल 607 रन बनाए हैं, जो राहुल द्रविड़ के 602 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ता है
  • चौथे दिन के अंत तक भारत ने 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं और केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill's big record: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 6 ही रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पवेलियन लौटने से पहले से पहले उन्होंने रिकॉर्डबुक में तमाम भारतीय दिग्गजों के नामों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ऊपर अपना नाम लिखवा लिया. जैसे ही गिल ने पारी का दूसरा रन लिया, तो वैसे ही वह इंग्लैंड की धरती पर किसी एक सिरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. अभी भी सीरीज में दो टेस्ट मैच और खेले जाने बाकी हैं, लेकिन गिल तीसरे टेस्ट की समाप्ति पर 607 रन बना चुके हैं. चलिए जान लीजिए कि इंग्लैंड में किसी एक सिरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन हैं.

रन        बल्लेबाज       साल

607*   शुभमन गिल       2025

602     राहुल द्रविड़       2002

593   विराट कोहली      2018

542   सुनील गावस्कर   1979

461    राहुल द्रविड़       2011

भारत को बनाने हैं आखिरी दिन 135 रन

लॉर्ड्स में हो रहा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. चौथे दिन स्टंप्स पर भारत ने 58 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं. केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं.  जीत के लिए 193 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, जब जब ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे ही ओवर में गैरजरूरी शॉट खेलकर आउट हो गए, तो वहीं करुण नायर 14) भी एक बार फिर से मिले अच्छे मौके को नहीं भुना सके, लेकिन बड़ा नुकसान तब हुआ जब कप्तान शुभमन गिल (6) को ब्राइडन कायर्स ने जल्द ही चलता कर दिया, लेकिन यहां से भी जब बेन स्टोक्स ने दिन के आखिरी ओवर में आकाश दीप को बोल्ड कर दिया, तो मनोवैज्ञानिक लाभ रूपी पलड़ा बहुत ही ज्यादा इंग्लैंड के पक्ष में चला गया. हालांकि, यह 3 विकेट के साथ ही हो गया था, लेकिन अगर केएल राहुल और आकाश दीप नाबाद लौटते, तो इस लिहाज से अंतर होता. बहरहाल, सोमवार को आखिरी दिन अब यहां से भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने हैं. और उसके हाथ में 6 विकेट हैं. कुल मिलाकर मैच बहुत ही रोमांचक बन पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com