विज्ञापन

पंत ने रचा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड पर फेरा पानी, कारनामा करने वाले 148 साल में पहले विकेटकीपर

Eng vs Ind: पंत ने तीसरे दिन 74 रन की पारी खेली, तो ऋषभ ने कई कारनामे कर दिए. इनकी चर्चा हमेशा आगे होती रहेगी

पंत ने रचा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड पर फेरा पानी, कारनामा करने वाले 148  साल में पहले विकेटकीपर
  • टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 74 रन बनाकर कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए
  • पंत ने इंग्लैंड की धरती पर किसी भी विदेशी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा, जो करीब 148 साल पुराना था
  • उन्होंने एमएस धोनी का इंग्लैंड में एक सिरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पार किया, जो धोनी ने 2014 में बनाया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Rishabh Pant creates history: टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (Eng vs Ind) के तीसरे दिन शनिवार को दुर्भाग्यशाली रहे कि 'अप्रत्याशित तरीके' से रन आउट होकर शतक से वंचित रह गए. लेकिन 74 रन की पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन अहम रहा करीब धोनी का इंग्लैंड की धरती पर एक सिरीज में किसी भारतीय विकेटकीपर के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड पर पानी फेरना. धोनी ने साल 2014 में इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में 349 रन बनाए थे. लेकिन पंत ने केवल इस आंकड़े को ही पार नहीं किया, बल्कि वह इंग्लैंड के करीब 148 साल के इतिहास में उसकी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर बन गए.

पहले कोई विकेटकीपर नहीं कर सका ऐसा

पूर्व में पहले कोई भी मेहमान विकेटकीपर इंग्लैंड की धरती पर चार सौ रन का आंकड़ा नहीं छू सका था. लेकिन ऋषभ पंत ने 74 रन की पारी के साथ ही तीसरे टेस्ट की पहली पारी तक ही इंग्लैंड में 83.20 के औसत से 416 रन बना लिए हैं. आप सोचिए कि जब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन होगा, तो पंत का यहां आंकड़ा कहां पर जाकर रुकेगा? लॉर्ड्स में पहली पारी में अर्द्धशतक बनाने वाले पंत से उम्मीद है कि वह इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर के रिकॉर्ड के लिए अगली पीढ़ी के लिए रनों का एक बड़ा मानक स्थापित करेंगे.

यह कारनामा भी बहुत बड़ा है !

पहली पारी में बनाए गए 74 रन इंग्लैंड की धरती पर पंत की 22 पारियों में आठवीं अर्द्धशतकीय पारी रही. और इस पचासे के साथ ही उन्होंने इंग्लैडं में किसी भी विदेशी विकेटकीपर के सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने के कारनाने की बराबरी कर ली. यह रिकॉर्ड भी एमएस धोनी के ही नाम पर है, जिन्होंने इंग्लैंड में 23 पारियों में 8 अर्द्धशतक बनाए हैं. पंत ने उनसे एक पारी कम ली. वास्तव में पंत ने इंग्लैंड में खेली अपनी आखिरी 8 पारियों में से 7 अर्द्धशतकीय पारी खेलीं. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी तक पंत का इंग्लैंड की आखिरी 8 पारियों में स्कोर 50, 146, 57, 134, 118, 25, 65, 74 रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com