
ENG Vs IND 5th Test: मैनटेस्टर पांचवें टेस्ट से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के एक ट्वीट ने फैन्स को निराश कर दिया है. कार्तिक ने अपने ट्वीट में पांचवें टेस्ट के पहले दिन के खेल को लेकर अपडेट दी है. कार्तिक ने ट्वीट में लिखा है कि, आज पहले दिन का खेल नहीं खेला जाएगा. कार्तिक के इस ट्वीट को लेकर फैन्स अपने-अपने कयास लगाने लगे हैं. एक तरफ जहां लोगों का मानना है कि बारिश की वजह से टेस्ट मैच का पहला दिन नहीं हो पाएगा तो दूसरी ओर लोगों ने कोरोनावायरस से इस ट्वीट का संबंध बताया है. बता दें कि गुरूवार को भारतीय टीम के फिजियो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने की बात सामने आने लगी थी.
NO PLAY TODAY
— DK (@DineshKarthik) September 10, 2021
ok Tata bye bye #ENGvsIND
हालांकि भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आया था, जिसके बाद टेस्ट मैच के खेले जाने की बात हुई थी. लेकिन कार्तिक के इस ट्वीट ने हलचल पैदा कर दी है. अब फैन्स और क्रिकेट पंडित बीसीसीआई और इंग्लैंड बोर्ड के ऑफिशिय़ल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.
भारतीय मूल के बल्लेबाज ने अमेरिका की ओर से खेलकर मचाया धमाल, ODI में 6 गेंद पर जड़े 6 छक्के
Cricket fans right now:- pic.twitter.com/u2ahuMWeXF
— ABDULLAH NEAZ (@Cricket__King) September 10, 2021
गुरूवार को बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा था कि, '''' सभी खिलाड़ियों की परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और यह एक अच्छी खबर है. अब मैच होने की पूरी उम्मीद है. इससे पहले, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह कुछ नहीं कह सकते
Dont use your mind it is postponed because of covid cases ..... rain doesn't result in cancelation of whole day
— Ishant Singh Raghuwanshi (@its_ishant45) September 10, 2021
मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के संक्रमित पाये जाने के बाद सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा था।
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं