
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत को 1-2 से पिछड़ने के बाद बाकी दोनों मैच जीतने होंगे.
- जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता निश्चित नहीं है क्योंकि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था.
- पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि फिट खिलाड़ी को व्यक्तिगत पसंद के बिना सभी टेस्ट मैच खेलने चाहिए.
Dilip Vengsarkar on Jasprit Bumrah Workload IND vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों के मामूली अंतर से हार के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पीछे है. इस मुकाम से सीरीज़ जीतने के लिए टीम को बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. भारत की परेशानी यह है कि उनके शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता निश्चित नहीं है. पहला और तीसरा मैच खेलने वाले बुमराह कार्यभार प्रबंधन के तहत दूसरे मैच में नहीं खेल पाए. इंग्लैंड सीरीज़ से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले ही संकेत दे दिया था कि बुमराह सभी पाँच मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
बुमराह के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि खिलाड़ियों को सीरीज़ के सभी मैच खेलने चाहिए और इसमें कोई "व्यक्तिगत पसंद" नहीं होनी चाहिए.
वेंगसरकर ने रेवस्पोर्ट्ज़ से कहा, "मैं गेंदबाजों द्वारा टेस्ट मैचों को चुनने के पक्ष में नहीं हूँ. अगर आप फिट और उपलब्ध हैं, तो आपको अपने देश के लिए सभी मैच खेलने चाहिए. बुमराह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और वह भारत के लिए मैच जीत सकते हैं. लेकिन एक बार जब आप दौरे पर होते हैं, तो आपको हर मैच खेलना होता है. व्यक्तिगत पसंद के आधार पर मैच चुनने का कोई सवाल ही नहीं उठता."
2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में सभी पांच टेस्ट मैच खेलते हुए बुमराह के चोटिल होने के बाद सीरीज़ के बीच में बुमराह को आराम देने का विचार सामने आया. इस चोट के कारण उन्हें तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहना पड़ा.
वेंगसरकर ने कहा, "भारत के लिए खेलना महत्वपूर्ण है और अगर आप अनफिट हैं, तो बिल्कुल भी न खेलें. पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें लगभग 7-8 दिनों का अंतराल मिला था, लेकिन फिर भी उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया, जो स्वीकार्य नहीं था. शायद अगरकर और गंभीर के लिए यह स्वीकार्य था."
टेस्ट सीरीज़ की बात करें तो, भारत लीड्स में पहला मैच 5 विकेट से हार गया था, लेकिन बर्मिंघम में 336 रनों से जीत के साथ उसने वापसी की. तीसरा मैच वाकई रोमांचक रहा, जिसमें इंग्लैंड ने मामूली अंतर से जीत हासिल की और एक बार फिर सीरीज़ में बढ़त बना ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं