
David Beckham in India: इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) भारत पहुंच गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि फुटबॉलर आज मुंबई के वानखेड़े में पहुंचकर भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final ) मैच का लुत्फ उठाएंगे. बेकहम ने अपनी एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि डेविड बेकहम भारत में काफी पॉपुलर हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत-न्यूजीलैंड मैच (IND vs NZ World Cup Semi Final) के दौरान भी बेकहम वानखेड़े स्टेडियम पहुंचकर मैच का लुत्फ उठाएंगे. मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड के इस पूर्व स्टार के भारत आने से फैन्स काफी खुश हैं. बता दें कि मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. अब उम्मीद है कि मुंबई में टीम इंडिया जीत हासिल करके फाइनल में पहुंचेगी.
David Beckham, Rajinikanth, Salman Khan, Aamir Khan, Hardik Pandya, Nita Ambani likely to attend the Semi-Final at Wankhede. [Jagran News] pic.twitter.com/7WOAAjTThm
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
दरअसल, 2015 और 2019 में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन हार गई थी. पिछले सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही हार नसीब हुई थी. वहीं, 2015 में भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. लेकिन इस बार टीम इंडिया बेहद ही कमाल की फॉर्म में हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में 117 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 59 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 50 मैच न्यूजीलैंड की टीम जीतने में सफल रही है. 7 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला है. एक मैच टाई रहा है. इसके अलावा वर्ल्ड कप में India vs New Zealand के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 4 मैचों में जीत और न्यूजीलैंड को 5 मैचों में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Semifinal: Rohit Sharma एक साथ छोड़ सकते हैं चार कप्तानों को पीछे, क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड भी निशाने पर
भारत संभावित XI (India Probable XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड XI (New Zealand Probable XI)
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं