Chinnaswamy Stadium RCB vs CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 जून को मुकाबला खेला जाना है और इस बीच सोशल मीडिया पर स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium Viral Video) में भरे पानी को बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे मौसम के लिहाज से देखें तो इस आईपीएल सीजन दो मुकाबले बारिश की भेट चढ़ चुके हैं और चेन्नई बनाम बेंगलुरु (CSK vs RCB) मुकाबला प्लेऑफ के लिहाज से अहम भी है ऐसे में चलिए जानते है मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल. मौसम पूर्वानुमान में शुक्रवार, 17 मई से मंगलवार, 21 मई तक अगले पांच दिनों के लिए बेंगलुरु (RCB Playoff Scenario) में "बारिश और तूफान" की संभावना जताई गई है. बारिश की स्थिति में, दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. हालाँकि, आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि सीएसके आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
Chinnaswamy stadium has the best Sub-air drainage and aeration system. ❤️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 17, 2024
- Hope for the best & We get to see full match on 18th May...!!!!! pic.twitter.com/S2lvnjuog2
Accuweather के अनुसार, स्टेडियम के चारों ओर 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे, "दोपहर में कुछ बारिश और गरज के साथ बारिश होगी." शाम के समय बारिश की 74 फीसदी संभावना है जबकि तापमान में 30-34 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव रहेगा. वहीं, रात में 100 फीसदी बादल छाए रहेंगे और बारिश की करीब 62 फीसदी संभावना है. कुछ जगहों पर आंधी भी आ सकती है. इस बीच, रात में तापमान गिरकर 21-22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
यदि बारिश नहीं हुई तो लगातार बारिश से पूरे खेल की संभावना कम हो सकती है. आईपीएल खेलने की शर्तों के अनुसार, सबसे छोटा खेल पांच ओवर का हो सकता है जो रात 10:56 बजे तक शुरू हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं