
Virat Kohli vs Babar Azam: कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक रिकॉर्ड को तोड़कर खलबली मचा दी थी. कोहली ने अब वनडे में 50 शतक बना लिए हैं. वनडे में कोहली के इस विराट कारनामें ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. अब कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना न के बराबर है. लेकिन क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए, ऐसे में कोहली के 50 वनडे के शतक का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. बता दें कि जब सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए थे तो कहना मुश्किल था कि कोई बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ देगा. लेकिन विराट ने यह कारनामा कर दुनिया को हैरान कर दिया था. अब सवाल उठता है कि क्या कोहली के 50 वनडे शतक के रिकॉर्ड को कोई तोड़ पाएगा.

Photo Credit: BCCI
क्या बाबर आजम तोड़ सकते हैं कोहली का इस रिकॉर्ड को
दरअसल, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन वनडे बल्लेबाज़ दिए हैं, लेकिन बाबर आज़म से बेहतर इस समय कोई नहीं है. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज़ ने 19 वनडे शतक लगाए हैं और उनका औसत 50 से ज़्यादा है. स्किल्स के मामले में कोई संदेह नहीं है कि बाबर पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज हैं. साथ ही, उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत बहुत तेज़ी से की और अब तक 56.72 की औसत से 19 शतक और 32 अर्धशतक लगा चुके हैं. आंकड़े की बात करें तो वनडे में बाबर बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और लगातार रन बनाने में सक्षम हैं.
समीकरण है बहुत मुश्किल, कोहली के 50 वनडे शतक को तोड़ने के लिए 32 शतक और लगाने होंगे
साल 2023 में 25 मैचों में, बाबर ने 1065 रन बनाए हैं, लेकिन उनमें से ज़्यादातर रन सीज़न के पहले हाफ़ में आए थे. लेकिन इसके बाद बाबर का फॉर्म औसत रहा है. बता दें कि आम तौर पर वनडे मैचों की संख्या कम हो गई है. फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट के आगमन के साथ, बोर्ड T20I सीरीज़ आयोजित करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यहां तक कि क्रिकेटर भी अब वनडे के बजाय ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलना पसंद कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, साल 2024 में बाबर ने अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, और यह साल आधे से ज्यादा गुजर चुका है. वैसे क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन बाबर को कोहली से आगे निकलने के लिए 32 और वनडे शतकों की ज़रूरत है, जो इस समय असंभव लगता है.

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है
वैसे, क्रिकेट में कब क्या हो जाए, यह कहना मुश्किल है. देखना दिलचस्प होगा कि बाबर वनडे में अपने फॉर्म को किस तरह से बरकरार रख पाते हैं. पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कप्तान बाबर के लिए अपनी फिटनेस को भी बरकरार रखना एक चुनौती होगी. वर्तमान समय में 32 वनडे शतक और लगाना आसान काम नहीं होगा. इसके लिए बाबर को अपनी फिटनेस और अपने फॉर्म को लगातार बरकरार रखना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं