
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को बिना किसी परेशानी के नेट पर करीब एक घंटे तक गेंदबाजी की. शमी साल की शुरुआत में हुई टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के बाद नेट सत्र में गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में गेंदबाजी की.
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने देश के लिए अपना पिछला मुकाबला 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में खेला था. शमी ने अभ्यास के दौरान भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी की. शमी के बायें पैर में पट्टी बंधी थी. उन्होंने छोटे रनअप के साथ गेंदबाजी शुरू करने के बाद पूरे रनअप और अच्छी गति के साथ गेंदबाजी की.
इस दौरान उन्होंने नायर को अपनी स्विंग गेंदों से परेशान भी किया. उन्होंने इस दौरान फील्डिंग अभ्यास करने के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल से बातचीत भी की.
Mohammed Shami, with splendid hair, now bowling as he continues his rehab. pic.twitter.com/prtnEgmtl5
— Swaroop Swaminathan (@arseinho) October 20, 2024
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और टीम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले कहा था,"ईमानदारी से कहूं तो अभी हमारे लिए उनके बारे में फैसला करना काफी मुश्किल है कि वह वर्तमान सीरीज या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं. हाल ही में उनके घुटने में सूजन थी, जो काफी असामान्य है."
उन्होंने कहा,"वह पूरी फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में थे और शत प्रतिशत फिट होने के करीब थे लेकिन उनके घुटने में सूजन आ गई जिसके कारण उनकी पूरी फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में देरी हो रही है. उन्हें नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी. अभी वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं जहां फिजियो और चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं."
इस बीच गर्दन में जकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल भी नेट सत्र के दौरान पर शमी के साथ अभ्यास किया. गिल मोर्कल और टीम फिजियो के साथ हल्का अभ्यास करने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में हुआ बदलाव, 3 साल बाद इस स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं