
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरा देश इस समय लॉकडाउन में है. खबरों की माने तो लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है, जिससे गरीब लोगों के सामने काफी परेशानी बढ़ने वाली है. ऐसे में बंगाल टीम के कप्तान (Abhimanyu Easwaran) और इंडिया-ए (India A) के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) ने अपने गृहनगर देहरादून में प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए 2.5 लाख रुपये का दान पुलिस को दिए हैं. ईश्वरण ने एक बयान में कहा, इस मुश्किल समय में हम सबको एक साथ आना चाहिए और एक दूसरे की मदद करना चाहिए. देहरादून में मैंने पुलिस को 2.5 लाख रुपये दान दिया है ताकि वहां फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद की जा सके और उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा सके. 24 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह साथ ही 100 से अधिक परिवारों को भोजन और राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा, " हमने 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को भोजन और राशन पहुंचाया है.
यह ज्यादा नहीं है, लेकिन हम इस मदद से खुश हैं. ईश्वरण की कप्तानी में बंगाल इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के फाइनल (Ranji Trophy final) में पहुंची थी, जहां उसे सौराष्ट्र के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त लेने के आधार पर विजेता घोषित किया गया था. अभिमन्यु ईश्वरण ने अबतक 64 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 13 शतक जड़ने के साथ ही 4401 रन बनाए तो वहीं 57 लिस्ट ए मैच में 2656 रन बनानें में सफल रहे हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में ईश्वरण ने अबतक 6 शतक ठोके हैं.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8,356 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 909 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 716 लोग ठीक हुए हैं
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं