विज्ञापन

"बीसीसीआई ने सरफराज के इतने वीडियो...", बोर्ड के सौतेले बर्ताव पर बुरी तरह भड़के फैंस

Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ईश्वरन ने ईरानी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन 191 रन की पारी खेली, लेकिन फैंस को बीसीसीआई की एक गलत बात आंखों में बहुत ही ज्यादा चुभ गई

"बीसीसीआई ने सरफराज के इतने वीडियो...", बोर्ड के सौतेले बर्ताव पर बुरी तरह भड़के फैंस
Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ईश्वरन ने चौथे दिन 191 रन की शानदार पारी खेली
नई दिल्ली:

कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के लिए किसी चश्मे या किसी दूरबीन की जरूरत नहीं होती. और कुछ ऐसा ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई और शेष भारत के बीच खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी के मैच के दौरान भी देखने को मिला. BCCI की एक बात को आम क्रिकेट फैंस ने बहुत ही आसानी से पकड़ लिया और इस वह से इन प्रशंसकों ने बोर्ड को जमकर खरी-खोटी सुनाई. 

दरअसल यह मामला जुड़ा है मैच के चौथे दिन 191  की शानदार पारी खेलने वाले शेष भारत के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran misses double century) के साथ. मैच के चौथे दिन शानदार पारी खेलने के बाद जब प्रशंसकों को बीसीसीआई के X हैंडल पर अभिमन्यु का कोई वीडियो नहीं  दिखाई पड़ा, तो प्रशंसक बहुत ही बुरी तरह भड़क गए. इन चाहने वालों ने तार्किक ढंग से  बात उठाते हुए कहा कि सरफराज के तो अर्द्धशतक से लेकर पूरी पारी तक बीसीसीआई उनके वीडियो पोस्ट करता रहा, लेकिन उसने अभिमन्यु का कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया. 

निश्चित रूप से इस फैन ने एकदम सही बात पकड़ी है. और बीसीसीआई को कोई भी ऐसा संदेश नहीं ही देना चाहिए कि जिससे फैंस उस पर उंगली न उठाएं

ईश्वनर अभी तक करीब 97 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. और अभी तक इंडिया कैप न मिलना साफ बताता है कि इस बल्लेबाज को कितनी ज्यादा अनदेखी का सामना करना पड़ा है

ईश्वरन ने क्या बिगाड़ा है. जाहिर है कि जब बीसीसीआई से ऐसे सवाल होंगे, तो उसके लिए शर्मनाक स्थिति तो होगी ही होगी

मुंबई का होता, तो इन्हें भी कप्तान अपना बेटा बना लेता. निश्चित तौर पर ऐसे कमेंट बहुत कुछ बताने और कहने के लिए काफी हैं

अच्छा जी ! क्या ऐसा भी है? बीसीसीआई प्रदर्शन को दरकिनार रखकर यह भी देखता है कि वीडियो ऐसे पोस्ट किए जाएं, जिनमें फैंस की भागीदारी हो? अब ईश्वरन के लिए तो खूब आवाज उठ रही है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
INDW vs NZW: रन आउट को दिया गया नॉट-आउट, हरमनप्रीत कौर भड़की, भारत के पहले ही मैच में हुआ बड़ा विवाद
"बीसीसीआई ने सरफराज के इतने वीडियो...", बोर्ड के सौतेले बर्ताव पर बुरी तरह भड़के फैंस
INDW vs NZW: "Male female comparison karvaa lo bass", social media makes mockery of women team as India face defeat by 58 runs in opening match
Next Article
INDW vs NZW: "मेल, फीमेल तुलना करवा लो इनसे बस", हार के बाद सोशल मीडिया ने बनाया वीमेंस टीम का मजाक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com