विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2024

CPL 2024 Final Results: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का टूटा सपना, बारबाडोस रॉयल्स बनी चैंपियन

Barbados Royals Women Won By 4 Wicket: विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स वीमेन और बारबाडोस रॉयल्स वीमेन के बीच तरौबा में खेला गया. यहां बारबाडोस रॉयल्स की टीम 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही.

CPL 2024 Final Results: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का टूटा सपना, बारबाडोस रॉयल्स बनी चैंपियन
Barbados Royals Women Won

Barbados Royals Women Won By 4 Wicket: विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स वीमेन और बारबाडोस रॉयल्स वीमेन के बीच तरौबा में खेला गया. यहां बारबाडोस रॉयल्स की टीम 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. मैच की हीरो हेली मैथ्यूज रहीं. जिन्होंने फाइनल मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों में केवल 13 रन खर्च करते हुए 2 विकेट विकेट चटकाने में कामयाब रहीं. वहीं जब बल्लेबाजी की पारी आई तो 12 गेंदों में 1 चौका की मदद से 13 रन की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली. 

बारबाडोस रॉयल्स ने जीत टॉस 

तरौबा बारबाडोस रॉयल्स की महिला कप्तान हेली मैथ्यूज टॉस जितने में कामयाब रहीं, लेकिन उन्होंने पिच की स्थिथि को भांपते हुए पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. बारबाडोस की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने 7 रन के योग पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था. डिआंड्रा डॉटिन महज 6 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर बोल्ड हुईं. 

इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 93 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर शिखा पांडे रहीं. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 31 गेंदों का सामना किया. इस बीच 2 चौके की मदद से 28 रन बनाने में कामयाब रहीं.

बारबाडोस रॉयल्स को 4 विकेट से मिली जीत 

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से मिले 94 रनों के लक्ष्य को बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए चमारी अट्टापट्टू सर्वोच्च स्कोरर रहीं. उन्होंने 47 गेंदों में 82.97 की स्ट्राइक रेट से नाबद 39 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापिस लौटीं. 

फाइनल मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज आलिया एलेने रहीं. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 2 और चिनेल हेनरी ने 1 विकेट चटकाए. 

वहीं ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज समारा रामनाथ रहीं. उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा अनीसा मोहम्मद, जेस जोनासेन और शिखा पांडे को क्रमशः 1-1 सफलता हाथ लगी.

यह भी पढ़ें- ''हम क्रिकेट को'', विराट कोहली ने दी बधाई तो जय शाह ने अपने जवाब से जीत लिया सबका दिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com