BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में इतिहास रचेंगे अफगानिस्तान के राशिद खान

BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में इतिहास रचेंगे अफगानिस्तान के राशिद खान

राशिद खान तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान टीम के कप्तान बनाए गए हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान बनेंगे
  • राशिद की उम्र अभी 20 साल 350 दिन है
  • जिम्बाब्वे के तायबू के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे
चटगांव:

Bangladesh vs Afghanistan, Only Test: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan)बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से प्रारंभ हो रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट (Bangladesh vs Afghanistan, Only Test) में अफगानिस्तान (Afghanistan Team)की कप्तानी करेंगे. वर्ल्डकप 2019  के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद को तीनों प्रारूप में कप्तान बनाया है. राशिद (Rashid Khan)जब इस मैच के लिये उतरेंगे तो सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन जायेंगे जिनकी उम्र 20 साल 350 दिन है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान को वर्ष 2017 में टेस्ट दर्जा मिला और उसने जून 2018 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला. इसके बाद दूसरे टेस्ट में हालांकि उसने आयरलैंड को सात विकेट से हराया.

हैट्रिक को लेकर हरभजन ने गिलक्रिस्ट को दी नसीहत, कहा 'रोना बंद करें'

जिम्बाब्वे के ततेंडा तायबू (Tatenda Taibu)ने श्रीलंका के खिलाफ हरारे में 2004 में जब टेस्ट कप्तानी संभाली थी तब वह राशिद से आठ दिन बड़े थे. राशिद ने कहा,‘मैं बेहद रोमांचित हूं. यह नई भूमिका है और मैं पॉजिटिव अप्रोच रखते हुए खेल का पूरा मजा लेने की कोशिश करूंगा.'


हाल ही के महीनों में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) काफी उतार-चढ़ाव से गुजरी है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल 2019 में रहमत शाह को टेस्ट कप्तान बनाया. वर्ल्डकप के बाद हालांकि राशिद को कमान सौंपने के मायने है कि एक भी मैच खेले बिना शाह को हटा दिया गया. बांग्लादेशी टीम ((Bangladesh Team) स्पिन आक्रमण को उतारेगी लेकिन अफगानिस्तान के कोच एंडी मोल्स ने कहा कि उनकी टीम बिना किसी दबाव के खेलेगी.उन्होंने कहा ,‘बांग्लादेशी टीम का हम काफी सम्मान करते हैं. वे हमसे बेहतर है लेकिन हम उनसे डरे बिना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)