विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

Babar Azam vs Virat kohli : टी-20 में बाबर आजम का धमाका, ऐसा कमाल कर निकले कोहली से आगे, विश्व क्रिकेट में मचा तहलका

Babar Azam vs Virat kohli : बाबर ने टी-20 क्रिकेट में एक और कमाल कर दिखाया है. हाल ही में बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. अब उन्होंने...

Babar Azam vs Virat kohli : टी-20 में बाबर आजम का धमाका, ऐसा कमाल कर निकले कोहली से आगे, विश्व क्रिकेट में मचा तहलका
Babar Azam vs Virat kohli: बाबर आजम का एक और कमाल

Babar Azam vs Virat Kohli in T20: पाकिस्तान के बाबर आजम (most Run in T20 Cricket 2024) ने साल 2024 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा कायम रखा है. बाबर ने टी-20 क्रिकेट में इस साल 1000 रन पूरे कर लिए हैं. साल 2024 में टी-20 क्रिकेट में 1000 रन पूरा कपने वाले बाबर इस समय दुनिया को इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, टी-20 क्रिकेट में बाबर ने पांचवीं बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं. बता दें कि एक साल में सबसे अधिक बार 1000+ टी20 रन (Scoring 1000+ T20 Runs in a Year Most Often) बनाने का कमाल क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है. गेल ने टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में 9 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस साल अबतक बाबर ने टी-20 क्रिकेट में 21 मैच खेलकर कुल 1008 रन बना लिए हैं. बता दें कि जोस बटलर और एरोन फिंच ने भी 5 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

वहीं, डेविड वॉर्नर, मैक्सवेल और पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों ने 4 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है.  इसके अलावा किंग कोहली  (Virat Kohli) की बात करें तो विराट ने 2 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए थे. यानी इस मामले में इस समय बाबर खासकर टी-20 क्रिकेट में कोहली से आगे निकल गए हैं. 

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 1000+ टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज
9 -क्रिस गेल
5- बाबर आजम*
5 -जोस बटलर और एरोन फिंच
4 -हेल्स, मुनरो, वार्नर, विंस, मलिक, मैक्सवेल और पोलार्ड
2 -विराट कोहली

बता दें  कि इससे पहले बाबर ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने का कमाल किया था. ऐसा कर बाबर ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. बाबर ने केवल 271 पारी में 10000 रन टी-20 क्रिकेट में पूरे कर लिए थे. वहीं, क्रिस गेल ने 285 पारी में 10000 रन पूरा करने का कमाल किया था. 

यह भी पढ़ें: "यह फैसला बिल्कुल...", रोहित को हटाकर हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर युवराज सिंह का माथा ठनका, रिएक्शन ने मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: "IPL खेलने के लिए फेक इंजरी का बहाना ..." सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर मोहम्मद शमी ने खड़ा किया बवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com