
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. दूसरे टेस्ट में अश्विन (Ashwin) ने कमाल का पऱफॉर्मेंस किया और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. यह टेस्ट मैच रोहित शर्मा और अश्विन के लिए खास रहा लेकिन डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) के लिए बेहद ही खास रहा. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही अक्षऱ पटेल (Axar Patell) ने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अक्षर ने 5 विकेट 60 रन देकर लिए. दूसरी पारी में भी पटेल ने 2 विेकट लिए थे. अपने डेब्यू टेस्ट में पटेल 7 विकेट लेने में सफल रहे.
दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के साथ ही World Test Championship में बदलाव, अब ऐसा है आगे का नया समीकरण
ऐसा कर उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पटेल केवल दूसरे भारतीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट हॉ़ल लेने का कमाल किया. अक्षर से पहले साल 1979 में दिलीप दोशी ने किया था. दिलीप दोशी ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे.
Ind Vs Eng: कुलदीप यादव को 2 साल बाद टेस्ट में मिला विकेट, तो रोहित ने यूं दिया रिएक्शन..Video
इसके साथ-साथ अक्षर पटेल भारत के ऐसे 9वें गेंदबाज भी बने हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. अक्षर से पहले ऐसा कमाल का कारनामा मोहम्मद निसार, वीवी रमन, सैयद आबिद अली, दिलीप दोशी, नरेंद्र हिरवानी, अमित मिश्रा, अश्विन और मोहम्मद शमी ने किया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं