विज्ञापन
2 years ago

Australia vs South Africa, Women T20 World Cup 2023 Final:  सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को केपटाउन में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (ENG-W vs SA-W) में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई और टीम एक से अधिक बार यह खिताब नहीं जीत पाई है. वो लगातार साल 2010, 2012, 2014 और फिर 2018, 2020, 2023 के चैंपियन हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने मूनी की 53 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी के अलावा उनकी एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट की 36 और एशले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट की 46 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 156 रन बनाए.

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट (48 गेंद में 61 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी.

वोलवार्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लो ट्रायोन (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े.

लगातार सातवीं बार फाइनल में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्लेग (चार ओवर में 20 रन पर एक विकेट), मेगन शुट (चार ओवर में 23 रन पर एक विकेट) और डार्सी ब्राउन (चार ओवर में 25 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया.

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें ओवर में ही ताजमिन ब्रिट्स का विकेट गंवा दिया जो 17 गेंद में 10 रन बनाने के बाद ब्राउन की गेंद पर तहलिया मैकग्रा को कैच दे बैठीं.

मेजबान टीम पावर प्ले में एक विकेट पर 22 रन ही बना सकी. वोलवार्ट ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए ब्राउन पर चौका और जेस जोनासेन पर छक्का मारा.

हालांकि मारिजेन कैप एश्लेग की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर ब्राउन को आसान कैच दे बैठीं. उन्होंने 11 रन बनाए.

वोलवार्ट ने जॉर्जिया वेयरहैम पर चौके के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया लेकिन कप्तान सुने लुस दो रन बनाकर रन आउट हो गई जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन हो गया.

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने लगातार दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा.

वोलवार्ट और ट्रायोन ने रन गति बढ़ाने का प्रयास किया. वोलवार्ट ने तहलिया मैकग्रा और वेयरहैम पर छक्के जड़े जबकि ट्रायोन ने भी वेयरहैम की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए.

वोलवार्ट ने ब्राउन की गेंद पर चौके के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

दक्षिण अफ्रीका को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 59 रन की दरकार थी.

एश्लेग के 16वें ओवर में सिर्फ छह रन बने. ट्रायोन ने अगले ओवर में मेगन शुट पर चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने वोलवार्ट को LBW करके मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया.

ट्रायोन ने जोनासेन पर छक्का जड़ा लेकिन बाएं हाथ की इस स्पिनर की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गईं जिससे मेजबान टीम की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई. एनेके बोश (01) भी इसी ओवर में रन आउट हो गईं.

टीम को अंतिम दो ओवर में 35 रन की जरूरत थी. शुट के 19वें ओवर में आठ जबकि एश्लेग के अंतिम ओवर में सिर्फ सात रन बने जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत सुनिश्चित की.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एलिसा और मूनी की जोड़ी ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई.

मूनी ने धीमी शुरुआत की लेकिन एलिसा लय में दिखी. उन्होंने नोनकुलुलेको मलाबा की दूसरी ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर इस्माइल और कैप पर भी चौके मारे.

हालांकि कैप की उछाल लेती गेंद को एलिसा कवर्स में नेदिन डि क्लर्क के हाथों में खेल बैठीं.

मूनी और एश्लेग ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. एश्लेग ने मलाबा पर लगातार दो चौकों के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने डि क्लर्क पर भी लगातार दो छक्के मारे लेकिन क्लो ट्रायोन की गेंद पर सुने लुस को कैच दे बैठीं. उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे.

मूनी ने एक छोर संभाले रखा और बीच-बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले. उन्होंने डि क्लर्क पर लगातार दो चौके मारे.

ग्रेस हैरिस (10) ने ट्रायोन पर चौके के साथ 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में मलाबा ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा करने के लिए जूझना पड़ा. लेनिंग 11 गेंद में 10 रन बनाने के बाद कैप की गेंद पर ट्रायोन को कैच दे बैठीं.

मूनी ने कैप पर चौके साथ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अंतिम ओवर में इस्माइल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. इस्माइल ने एलिस पैरी (07) और जॉर्जिया वेयरहैम (00) को लगातार गेंदों पर आउट किया.

इस्माइल ने 26 जबकि कैप ने 35 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

Here are the Highlights of the women's T20 World Cup Final Match between Australia and South Africa straight from Newlands, Cape Town

CHAMPIONS!!!
प्लेयर ऑफ द सीरीज

AUSW vs SAW Live Cricket Score: खिताबी हैट्रिक
AUSW vs SAW Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 19 रन से हराकर दोबारा खिताबी हैट्रीक लगाई है. कंगारु महिला टीम की ये छठवीं टी20 वर्ल्ड कर ट्रॉफी होगी. आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन ही बन सके और एश गार्डनर ने कमाल की गेंजबाजी की. 

 RSAW 137/6 (20 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका को यहां से 6 गेंदों में 27 रन चाहिए. मेजबानों के लिए आखिरी काफी मुश्किल होने जा रहा है. 

 RSAW 130/6 (19 ओवर)
AUSW vs SAW Final: पारी लड़खड़ाई
AUSW vs SAW Final: ओवर की आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिर चुका है. एनेके बॉश ने रन आउट होकर अपना विकेट गवांया. मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झूकता नजर आ रहा है. 

 RSAW 122/6 (18 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: क्लो ट्रायोन आउट
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिर चुका है. जेस जोनासेन ने क्लो ट्रायोन को बोल्ड किया. 

 RSAW 121/5 (17.4 ओवर)
AUSW vs SAW Final: लौरा की पारी का अंत
AUSW vs SAW Final: साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा है. लौरा वोल्वार्ड्ट 48 गेंदों 61 रन बनाकर आउट हुई. मेगन शुट्ट ने LBW आउट कर सफलता हासिल की. नादिन डी क्लार्क बल्लेबाजी के लिए आई.

RSAW  109/4 (16.3 ओवर)
Australia Women vs South Africa Women: रन रेट में फासला
Australia Women vs South Africa Women: एश गार्डनर ने सिर्फ 6 रन दिए. अभी भी मौजूदा रन रेट और जरुरी रन रेट में बड़ा फासला है. साउथ अफ्रीका कुछ और आतिशबाजी दिखानी होगी. 

 RSAW 104/3 (16 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: लौरा का अर्धशतक
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: लौरा वोल्वार्ड्ट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. क्लो ट्रायोन भी क्रीज पर उनका बखूबी साथ दे रही है. इस ओवर में दो चौके के साथ कुल 10 रन बने. 

 RSAW 98/3 (15 ओवर )
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: एक और बड़ा ओवर
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: लौरा वोल्वार्ड्ट ने आक्रमण जारी रखते हुए जॉर्जिया वेयरहम को एक शानदार छक्का लगाया. क्लो ने भी एक बाउंड्री लगाई. इस ओवर में 15 रन बने. 

 RSAW 88/3 (14 ओवर)
Australia Women vs South Africa Women Live: शानदार सिक्स
Australia Women vs South Africa Women Live: लौरा वोल्वार्ड्ट ने तहलिया मैकग्रा की चौथी गेंद पर एक जबदस्त छक्का लगाया. दो वाइड के साथ इस ओवर में 14 रन बने. 


 RSAW 73/3 (13 ओवर)
AUSW vs SAW Final: बल्लेबाजों पर दबाव
AUSW vs SAW Final: दबाव बल्लेबाजों पर आ चुका है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अपना काम अब तक बखूबी नभाया है. जेस जोनासेन ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. 

 RSAW 59/3 (12 ओवर)
AUSW vs SAW Live Cricket Score: रन आउट
AUSW vs SAW Live Cricket Score: तालमेल की कमी की वजह से कप्तान सुने लुस को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. ये साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका है. क्लो ट्रायोन बल्लेबाजी के लिए आई. 

 RSAW 54/3 (10.4 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: 10 ओवर
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: साउथ अफ्रीका ने टारगेट का पीछा करते हुए अपने आधे ओवर बल्लेबाजी कर ली है. जॉर्जिया वेयरहम के ओवर में 6 रन बने. 

 RSAW 52/2 (10 ओवर)
Australia Women vs South Africa Women: दूसरा विकेट गिरा
Australia Women vs South Africa Women: मरिज़ैन कैप (11) को आउट कर जेस जोनासेन ने अपना पहला लेकिन टीम के लिए दूसरा विकेट लिया. डार्सी ब्राउन ने कैप का कैच पकड़ा. 

 RSAW 46/2 (8.6 ओवर)
AUSW vs SAW Live Score: अटैक शुरू
AUSW vs SAW Live Score: लौरा वोल्वार्ड्ट ने जेस जोनासेन की तीसरे गेंद पर एक शानदार छक्का लगाकर डबाव हटाने का काम किया. इस तरह ओवर में 9 रन बने. 

RSAW 40/1 (8 ओवर)
AUSW vs SAW Final: बेहतर ओवर
AUSW vs SAW Final: दोनों बल्लेबाजों ने डार्सी ब्राउन को एक-एक बाउंड्री लगा कर इस ओवर को बड़ा बनाया. कुल 9 रन बने. 

 RSAW 31/1 (7 ओवर)
AUSW vs SAW Live Cricket Score: पावरप्ले खत्म
AUSW vs SAW Live Cricket Score: पावर प्ले के ओवर खत्म हो चुके हैं और साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 22 रन बनाए है. जिसमें उनका एक विकेट भी गिर चुका है. ये एक खराब शुरुआत है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ होनी चाहिए. 

 RSAW 22/1 (6 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: साउथ अफ्रीका को पहला झटका
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: तज़मिन ब्रिट्स 10 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठीं. डार्सी ब्राउन ने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें तहलिया मैकग्रा के हाथों कैच कराया. 

 RSAW 17/1 (5 ओवर)
AUSW vs SAW Final: खराब फिल्डिंग
AUSW vs SAW Final: तज़मिन ब्रिट्स ने एलिसे पेरी को पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में 5 ही रन बने. बल्लेबाजों पर दबाव देखा जा सकता है.

 RSAW 13/0 (4 ओवर)
AUS-W vs SA-W LIVE: टाइट गेंदबाजी
AUS-W vs SA-W LIVE: टारगेट बड़ा नहीं सेट कर पाने के बाद जीत की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर आ चुकी है. काफी टाइट गेंदबाजी हो रही है. लेकिन साउथ अफ्रीका अपना विकेट नहीं गवांना चाह रही है. इस ओवर में सिर्फ 2 रन बने. 

 RSAW 8/0 (3 ओवर)
Australia vs South Africa Women’s Final: जीवनदान
Australia vs South Africa Women's Final: एश गार्डनर की आखिरी गेंद पर लौरा वोल्वार्ड्ट के LBW के लिए DRS का सहारा लिया गया. हालांकि तीसरे अंपयार ने इसे अंपायर्स कॉल करार दिया. ओवर में सिर्फ 2 रन बने. ये काफी टाइट गेंदबाजी है. 

RSAW 6/0 (2 ओवर)
AUS-W vs SA-W LIVE: रिकॉर्ड अलर्ट
Australia Women vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू
Australia Women vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका के साथ जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य है. लौरा वोल्वार्ड्ट और तज़मिन ब्रिट्स क्रीज पर मौजूद हैं. मेगन शुट्ट ने पहला ओवर डाला. 

 RSAW 4/0 (1 ओवर)
AUSW vs SAW Final: 157 रन का टारगेट
शबनिम इस्माइल ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार झटके दिए. इस्माइल ने एलिसे पेरी को तज़मिन ब्रिट्स के हाथों कैच कराने के बाद जॉर्जिया वेयरहम को बोल्ड कर दिया. इस ओवर में 2 विकेट के साथ कुल 12 रन बने.

 AUSW 156/6 (20 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: बड़ा ओवर
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: इस ओवर में एक वाइड के साथ कुल 10 रन बने. हालांकि एक भी बाउंड्री नहीं लगा. साउथ अफ्रीका गजब ही फिल्डिंग कर रही है. 

 AUSW 144/4 (19 ओवर)
Australia vs South Africa Women’s Final: मूनी का अर्धशतक
Australia vs South Africa Women's Final: एलिसे पेरी ने अपनी पहली गेंद पर मरिज़ैन कैप के खिलाफ चौके से खाता खोला. एक विकेट के साथ इस ओवर में कुल 12 रन बने. बेथ मूनी ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 

AUSW 134/4 (18 ओवर)
AUS-W vs SA-W LIVE: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका
AUS-W vs SA-W LIVE: मरिज़ैन कैप ने कप्तान मेग लैनिंग (10) का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया है. क्लो ट्रायोन ने बाउंड्री लाइन पर उनका कैच पकड़ा. एलिसे पेरी बल्लेबाजी के लिए आई. 

 AUSW 122/4 (17.1 ओवर)
AUSW vs SAW: संधर्ष जारी
AUSW vs SAW: बल्लेबाजों के लिए संधर्ष जारी है. उन्हें ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही ठहराना है. मूनी के एक चौके के साथ कुल 8 रन बने. बेथ मूनी 47 रन पर बल्लेबाजी कर रही है. 

 AUSW 118/3 (16 ओवर)
Australia Women vs South Africa Women: चौके से शुरुआत
Australia Women vs South Africa Women: मेग लैनिंग आते ही अपनी पहले गेंद पर म्लाबा के खिलाफ चौका जड़ा कर खाता खोला. इस ओवर में कुल 7 रन बने. 

 AUSW 110/3 (15 ओवर)
AUSW vs SAW Final: ग्रेस हैरिस का विकेट गिरा
AUSW vs SAW Final: ग्रेस हैरिस के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. नॉनकुलुलेको म्लाबा ने हैरिस को ओवर की पहली गेंद पर ही बोल्ड किया. मेग लैनिंग बल्लेबाजी के लिए आई.

 AUSW 103/3 (14.1 ओवर)
AUSW vs SAW Final: स्कोर 100 के पार
AUSW vs SAW Final: क्लो ट्रायोन की पांचवीं गेंद पर ग्रेस हैरिस ने चौका जड़ा. 

 AUSW 103/2 (14 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: बैक टू बैक बाउंड्री
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: बेथ मूनी ने नादिन डी क्लार्क को लगातार दो चौके जड़ दिए. बल्लेबाज आक्रमण में कोई कमी नहीं रखना चाह रहे हैं क्योंकि विकेट गिरने के बावजूद उनके पास एक लंबा बैटिंग लाइन अप है. इस ओवर में कुल 9 रन बने. 

 AUSW 92/2 (13 ओवर)
Australia Women vs South Africa Women: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
Australia Women vs South Africa Women: आक्रामक बल्लेबाजी कर रही एश गार्डनर का विकेट गिर चुका है. क्लो ट्रायोन की गेंद पर वो सुने लुस को लॉन्द ऑफ के पास कैच थमा बैठी. ग्रेस हैरिस बल्लेबाजी के लिए आई.

 AUSW 82/2 (11.5 ओवर)
AUSW vs SAW Final: लगातार वाइड
AUSW vs SAW Final: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छी वापसी की है. मरिज़ैन कैप ने इस ओवर में दो वाइड के साथ कुल 6 रन दिए. 

 AUSW 79/1 (11 ओवर)
AUSW vs SAW Live Cricket Score: 10 ओवर
AUSW vs SAW Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधे ओवर बल्लेबाजी कर ली है. अब तक एक विकेट के साथ कुल 73 रन बने. दोनों बल्लेबाज पहले झटके के बाद टीम को उबराने में लगे हुए हैं. 

 AUSW 73/1 (10 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: बैक टू बैक सिक्स
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: नादिन डी क्लार्क को एशलीग गार्डनर ने लगाताक दो शानदार छक्के जड़ दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये भी एक बड़ा ओवर था. कुल 13 रन बने. 

 AUSW 66/1 (9 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: बैक टू बैक बाउंड्री
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: एशलीग गार्डनर ने नॉनकुलुलेको म्लाबा की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ दिए. इस ओवर में 12 रन बने. 

 AUSW 53/1 (8 ओवर)
AUS-W vs SA-W LIVE: संभलकर बल्लेबाजी
AUS-W vs SA-W LIVE: नादिन डी क्लार्क के ओवर में कुल 5 रन बने लेकिन कोई चौका नहीं लगा.

AUSW 41/1 (7 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: मेडन ओवर
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: पहले विकेट से ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है. शबनिम इस्माइल ने एक मेडन ओवर डाला. गेंदबाजों ने हावी होना शुरू कर दिया है. 

 AUSW 36/1 (6 ओवर)
AUSW vs SAW Final: पहला झटका
AUSW vs SAW Final: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर चुका है. एलिसा हीली 18 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. मरिज़ैन कैप की गेंद पर नादिन डी क्लार्क ने ये कैच लिया. 

 AUSW 36/1 (4.6 ओवर)
AUSW vs SAW Live Score: नो बॉल
AUSW vs SAW Live Score: दोनों बल्लेबाजो ने मरिज़ैन कैप को एक के बाद चौके जड़ दिए. एक नो बॉल भी हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ा ओवर होने जा रहा है. 

AUSW 35/0 (4.2 ओवर)
AUSW vs SAW Live Cricket Score: स्थिर शुरुआत
AUSW vs SAW Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया ने पारी की स्थिर शुरुआत की है. हर ओवर में अभी तक एक बाउंड्री की रणनिती कायम है. मरिज़ैन कैप के ओवर में बने 6 रन. 

 AUSW 18/0 (3 ओवर)
AUS-W vs SA-W LIVE: रिव्यू फेल
AUS-W vs SA-W LIVE: शबनिम इस्माइल की आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका ने DRS का सहारा लिया. तीसरे अंपायर ने एलिसा हीली को LBW आउट नहीं दिया. बोलिंग टीम ने अपना एक रिव्यू गवां दिया. 

 AUSW 12/0 (2 ओवर)
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: पहला ओवर
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: एलिसा हीली ने म्लाबा को दूसरी गेंद पर चौका जड़ कर खाता खोला. एक रोमांचक मैच की उम्मीद के साथ स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ है. घरेलु टीम के लिए स्पोर्ट देखने लायक है. 

 AUSW 5/0 (1 ओवर)
AUSW vs SAW Live Score: बल्लेबाजी शुरु
AUSW vs SAW Live Score: ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी एलिसा हीली और बेथ मूनी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ चुकी है. साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा डालेंगे पहला ओवर.
T20 World Cup Final: महिला टी20 वर्ल्ड कप के चैंपियन
2009 - इंग्लैंड
2010 - ऑस्ट्रेलिया
2012 - ऑस्ट्रेलिया
2014 - ऑस्ट्रेलिया
2016 - वेस्टइंडीज
2018 - ऑस्ट्रेलिया
2020 - ऑस्ट्रेलिया
2023 - ?
Australia vs South Africa Women’s Final: टीमें इस प्रकार हैं
दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा. 

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलीग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, तहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: टॉस
AUSW vs SAW T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. मेग लैनिंग अपनी टीम की मजबूत बैटिंग लाइन अप का फायदा उठाना चाह रही हैं.
AUSW vs SAW: मैच से कुछ देर पहले के नजारे
AUSW vs SAW Final: स्वागत
AUSW vs SAW Final: हैलो क्रिकेट फैंस. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है. इस महामुकाबले के लिए कुछ ही देर में टॉस होने जा रहा है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com