अब जबकि टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है, तो उससे पहले टीम रोहित को बड़ा पॉजिटिव मिला है. देश के अलग-अलग हिस्सों में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में फिट होने के बाद वापसी के बाद पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दूसरी पारी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को कड़ी वॉर्निंग दे दी है. निश्चित रूप से शमी के इस बेहतरीन प्रदशर्न के बाद भारतीय प्रबंधन चाह रहा होगा कि किसी भी तरह शमी पहले टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया धरती पर पहुंच जाएं. बहरहाल देखने की बात होगी कि शमी कितनी जल्द टीम इंडिया को अपनी सेवा दे पाते हैं.
Mohammed Shami is back to his best.#RanjiTrophy pic.twitter.com/0AkuPjGUjw
— Covering Sports (@Covering_sport) November 16, 2024
पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी जलवा
मैच की पहली पारी में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज शमी के सामने एकदम बौने दिखाई पड़े.पहली पारी में इस अनुभवी पेसर ने 19 ओवरों में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. वहीं, जब मध्य प्रदेश को बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी में सीधी जीत दर्ज करने के लिए 338 रन बनाने थे, तो इस बार भी शमी ने तीन विकेट सहित मैच में कुल सात विकेट चटकाते हुए बंगाल को जीत दिलाने में तो अहम भूमिका निभाई ही, तो वहीं पर्थ में भारतीय प्रबंधन के साथ ही कंगारू बल्लेबाजों को भी मैसेज भेज दिया कि सावधान! मैं आ रहा हूं!
करीब एक साल पहले खेला था मैच
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल 19 नवंबर को खेला गया था, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबला था. इस मैच के बाद से मोहम्मद शमी घुटने की चोट के कारण कोई मैच नहीं खेले और शमी ने खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के जरिए करीब एक साल बाद सक्रिय क्रिकेट में वापसी की. इस दौरान उन्होंने घुटने की चोट की सर्जरी कराई. और अब जैसा प्रदर्शन उन्होंने किया है, निश्चित रूप से यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए बहुत ही अच्छी खबर है.
(जारी है..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं