विज्ञापन

नितीश रेड्डी के तूफानी रिवर्स स्कूप छक्के ने लूट लिए दिग्गजों के दिल, गावस्कर ने कह दी युवा के बारे में बड़ी बात

Nitish Reddy: नितीश रेड्डी टेस्ट क्रिकेट खेलने की नई परिभाषा गढ़ते दिखाई पड़ रहे है. भारत को एक तूफानी निचले क्रम का ऑलराउंडर मिल गया है

नितीश रेड्डी के तूफानी रिवर्स स्कूप छक्के ने लूट लिए दिग्गजों के दिल, गावस्कर ने कह दी युवा के बारे में बड़ी बात
Nitish Reddey: नितीश रेड्डी ने तूफानी बल्लेबाजी से कंगारू पेसरों से पलों की लड़ाई जीत ली
नई दिल्ली:

Aus vs Ind 2nd Test:  पिंक-बॉल ने शुक्रवार से एडिलेड में शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट मैच (Aus vs Ind 2nd Test) के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के चेहरे पीले कर दिए, लेकिन एक भारतीय जांबाज ऐसा भी रहा, जिसने अपने प्रचंड शॉटों से दिल लूट लिए, तो महान सनी गावस्कर को एक बार को सहजा विश्वास ही नहीं हुआ. जी हां, दूसरे टेस्ट के पहले दिन यह निचले क्रम में तूफानी बैटिंग करने वाले नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) रहे, जिन्होंने कंगारू पेसरों से पलों की लड़ाई जीत ली. सातवे नंबर पर बैटिंग करने उतरे नितीश ने 54 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों से 42 रन बनाए. यह निचले क्रम में नितीश का उपयोगी योगदान ही था कि टीम इंडिया 180 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. लेकिन उनकी पारी से इतर नितीश के अति साहसी शॉट थे, जिसने कंगारू बॉलरों को बगलें झांकने पर मजबूर कर दिया. और ऐसा ही शॉट नितीश ने  पेसर के खिलाफ खेला, जिसे आम तौर पर स्पिनर के खिलाफ खेलते हुए भी बल्लेबाज झिझकते हैं, लेकिन जब सामने नितीश या पंत जैसे बल्लेबाज हों, तो फिर कुछ भी हो सकता है. 

फैंस के दिल लूट लिए नितीश ने !

रेड्डी ने पहला टेस्ट खेल रहे कंगारू पेसर बोलैंड को बता दिया कि अगली बार जब भी उनके सामने आएं, तो बेहतर तैयारी के साथ आएं. ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर रहती फुललेंथ गेंद पर नितीश ने ऐसा रिवर्स स्कूप लगाया कि गेंद सीधा थर्ड-मैन के ऊपर से छक्के लिए चली गई. शॉट को देखकर नॉन-स्ट्राइकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके, तो एडिलेड में जमा हजारों दर्शकों की आवाज गूंज उठी, तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज हैरान रह गए.

"युवाओं की निर्भीकता का प्रदर्शन"

कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अच्छी पारी थी. हालात के हिसाब से नितीश ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने तब अटैक किया, जब फील्डर सर्किल के भीतर थे. यहां तक कि जब फील्डर बाउंड्री पर थे, तो वह बोलैंड के खिलाफ रिवर्स स्कूप या पुल शॉट खेलने की ओर निहार रहा था. निश्चित रूप से रिवर्स स्कूप असाधारण शॉट था." सनी ने कहा, "नितीश सही गेंद खेलने की ओर देख रहा था और यह बताता है कि इस युवा खिलाड़ी के पास सही टेम्प्रामेंट है."
 सनी बोले, "नितीश युवाओं की निर्भीकता का प्रदर्शन कर रहे हैं. वह भविष्य के बड़े खिलाड़ी दिखाई पड़ते हैं. वह अभी केवल 22 ही साल के हैं, लेकिन वह युवाओं की निर्भीकता का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके भीतर सुपर कॉन्फिडेंस दिखाई पड़ता है. आप जब कभी भी उन्हें मैदान पर देखते हैं, तो  आप महसूस करते हैं कि यहां एक ऐसा खिलाड़ी है, जो भारत के लिए भविष्य का अच्छा खिलाड़ी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: