
Fastest Balls in IPL History: DD vs RR: एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने जोस बटलर को अपनी तेज गेंद पर बोल्ड कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया. Anrich Nortje ने अपनी गेंदबाजी के दौरान लगातार तेज गेंद फेंकना रिकॉर्ड बना दिया है. नॉर्टजे ने जिस गेंद पर बटलर को बोल्ड किया वह गेंद 155.1 km/h की रफ्तार वाली थी. वहीं, इस ओवर में उन्होंने पांचवीं गेंद 156.2 km/h की रफ्तार से फेंकी, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. नॉर्टजे ने अपने पहले ही ओवर में 4 गेंद 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के से ज्यादा की फेंकी थी. हालांकि बटलर ने शुरूआत की 5 गेंद पर जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 2 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर बोल्ड कर हिसाब चुकता कर दिया. अब आईपीएल के इतिहास में एनरिच नॉर्टजे सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Anrich Nortje just knocked Butler over with a 155kph rocket of a ball
— Ian bishop (@irbishi) October 14, 2020
Seriously good heat from @AnrichNortje02 156.2kmph
— Brett Lee (@BrettLee_58) October 14, 2020
@IPL @StarSportsIndia
उन्होंने डेल स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. स्टेन ने आईपीएल 2012 में 154.40 km/h की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी थी. हैरानी की बात ये है कि आईपीएल इतिहास में 3 सबसे तेज गेंद फेंकना का रिकॉर्ड एनरिच नॉर्टजे ने अपने नाम कर लिया है. एनरिच नॉर्टजे की तेज गेंदबाजी देखकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया है.
Fastest ball in the history of IPL at 156.2Kph #RRvsDC #IPL2020 #AnrichNortje pic.twitter.com/mYOwVMF6Tl
— Akash (@im_akash196) October 14, 2020
रफ्तार के सौदागर रहे ब्रेट ली (Brett Lee) ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. टीम इंडिया के कोच शास्त्री भी तेज गेंदबाजी देख अपना रिएक्शन दिए बिना न रह सके. जोस बटलर (Jos Buttler) 9 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में बटलर ने 3 चौका और 1 छक्का जमाने का कमाल किया.
Fire meets fire. Pace lights up the timber and wins. Nortje-Buttler. Fabulous viewing #DCvRR #IPL2020 pic.twitter.com/s2VjuJPR5R
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 14, 2020
What is the procedure to reply with Anrich Nortje? #DCvRR https://t.co/nNPvAe1Uyz pic.twitter.com/ixWtPCu83R
— Delhi Capitals (Tweeting from ) (@DelhiCapitals) October 14, 2020
राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और धवन के अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए. धवन ने 57 और श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं