विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2021

अफ़ग़ानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

अफ़ग़ानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
अफ़ग़ानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला!! जहाँ अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज़ किया और 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात डबल हेडर के मुकाबले में हमारे साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दुबई के मैदान में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शारजाह के मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

विनिंग कप्तान मोहम्मद नबी ने बात करते हुए कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में जीतना महत्वपूर्ण होता है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, हमने पावरप्ले को अच्छे नोट पर समाप्त किया। रनिंग बिटवीन द विकेट्स अच्छी थी जिससे हमें काफी फायदा मिला| आगे कहा कि हमारे पास राशिद और मुजीब के रूप में कुछ अच्छे स्पिनर हैं और वे दुनिया में हर जगह खेले हैं।

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएटजर ने कहा कि स्पष्ट रूप से हमारे बेहतर दिनों में से एक नहीं था। कभी-कभी चीजें योजना के मुताबिक नहीं होती हैं। यह अफगानिस्तान की बहुत अच्छी टीम है जिसमें बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, इसलिए उन्हें श्रेय देने की जरूरत है। लेकिन वॉट ने आज हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की। हमने मैदान में कड़ा संघर्ष किया, हमारे पास खिलाड़ियों का एक समूह है और हम इसे प्रतिबिंबित करने और अगले गेम के लिए तैयार होने का प्रयास करेंगे। खिलाड़ियों में विश्वास महत्वपूर्ण है। एक समूह के रूप में हम एक साथ बैठेंगे और कड़े वापसी की कोशिश करेंगे।

आज के मैन ऑफ़ द मैच रहे मुजीब उर रहमान जिन्होंने पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमने अपना पहला मैच जीता। यह मेरा पहला विश्व कप गेम है और मैंने मैन ऑफ द मैच जीता। प्रशंसक बहुत ऊर्जा लाते हैं और इसलिए हमने आज रात सकारात्मक क्रिकेट खेला। आगे ये भी बताया कि टीम से काफी समर्थन मिलता है और उसी वजह से खुद को आज़ादी के साथ मैदान पर लेकर आ पाता हूँ|

पुरस्कार वितरण समारोह जारी....

इट्स ओवर!! 130 रनों की विशाल जीत आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है| अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर आज बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ| उनके गेंदबाजों ने इस रन चेज़ में लगातार छोटे-छोटे अंतराल पर बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया| आज के पिक ऑफ़ द बॉलर रहे मुजीब उर रहमान जिन्होंने आज अपना टी20 वर्ल्ड कप का पहला पंजा खोल दिया| उसके अलावा राशिद खान ने 4 बहुमूल्य विकेट हासिल हुई| इन दोनों से एक विकेट बची तो नवीन के हाथ एक सफलता लगी|

एक के बाद एक एलबीडबल्यू और क्लीन बोल्ड आज देखने को मिले, मानो आज खिलाडियों का नहीं बल्कि विकेट्स का दिन था| ऐसा ही कुछ नज़ारा पिछले कुछ दिन श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच देखने को मिला था| वैसे ये बैटिंग कार्ड है या किसी का मोबाइल नम्बर समझ नहीं आ रहा!! सर्वाधिक स्कोर इस पारी का 25 रन है जो जॉर्ज मनसे ने बनाया| उसके अलावा ग्रीव्स के खाते में 12 रन गया| कोई भी बल्लेबाज़ यहाँ पर टिककर खेलता हुआ नहीं दिखा और पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना क्रिकेट देखने को मिला| लेकिन ये भी कह सकते हैं कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ इस आला दर्जे की स्पिन के सामने नहीं टिक सके|

ओह्होहो!! पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर इस लीग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर लगाया और उसके बाद लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए सामने वाली टीम को चारों खाने चित करते हुए मुकाबले से ही पूरी तरह से बाहर कर दिया| इससे बेहतर शुरुआत इस वर्ल्डकप में टीम की नहीं हो सकती| कप्तान नबी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ|

6-0 वाला रिकॉर्ड आज 7-0 हो गया| वेलडन टीम अफगानिस्तान!! 130 रनों से मिली एक बड़ी जीत और इससे दो महत्वपूर्ण अंक मिलेंगे और नेट रन रेट में भी काफी इजाफा होगा| काइल कोएटजर की टीम आज के इस टी20 मुकाबले में पूरी तरह से धराशाई हो गई| कमाल की गेंदबाजी अफगानिस्तान टीम द्वारा देखने को मिली है!! सुपर12 में आते ही इस टीम ने अपने जलवे दिखा दिए|

10.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ स्कॉटलैंड की टीम हुई ऑल आउट!!! अफगानिस्तान की टीम ने 130 रनों से एक बड़ी जीत हासिल किया| राशिद खान के हाथ लगी चौथीं सफ़लता| हैट्रिक पर ज़रूर है राशिद लेकिन उन्हें ये हैट्रिक लेने का मौका अगले मैच में मिलेगा| ब्रैडली व्हील पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गूगली गेंद को पैर निकालकर डिफेंड करने गए| बल्ले और पैड्स के बीच में बना गैप और बॉल सीधे मिडिल स्टंप को जा लगी| इसी के साथ अफगानिस्तान ने बनाया जीत का जश्न| 60/10 स्कॉटलैंड| अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 17: WICKET! Brad Wheal b Rashid Khan 0 (1b, 0x4, 0x6). SCO 60/10 (10.2 Ov). Target: 191; RRR: 13.55

10.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! स्कॉटलैंड ने गंवाया अपना 9वां विकेट| राशिद खान के हाथ लगी तीसरी विकेट| जोश डेवी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप पर डाली गई गूगली गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको बिना समय गंवाए अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| अफगानिस्तान जीत से एक विकेट दूर| 60/9 स्कॉटलैंड|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: