
आखिर जिसका डर करोड़ों भारतीय फैंस को था, वही ही हुआ! जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान के खिलाफ (Afg vs Ind) से पहले से ही रोहित के "उल्टे फंदे" में फंसने की चर्चा थी. उनके रिकॉर्ड के बारे में बातें हो रही थीं, पिछले मैच में सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) के खिलाफ आउट होने की बातें थी. और ये चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिर से लेफ्टी पेसर के जाल में फंस गए. रुक कर आ रही गेंदों पर जरुरत से ज्यादा ताकत लगाने की जिद यह रही कि भारतीय कप्तान को एक बार फिर से टाइमिंग नहीं मिली. फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi ) की प्लानिंग जीत गई, रोहित का रवैया हार गया, करोड़ों फैंस निराशा में डूब गए. और सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान की खिंचाई जमकर चल रही है. निश्चित तौर पर लेफ्टी पेसरों के खिलाफ रोहित की मनोदशा कुछ ऐसी ही है
Rohit Sharma when he sees a bowler throwing a ball with his left arm pic.twitter.com/rlYRyEK9w9
— Dinda Academy (@academy_dinda) June 20, 2024
फैंस को पूरी तरह समझ आ गया है कि लेफ्टी पेसर कितनी बड़ी मुसीबत हो चले हैं रोहित के लिए
*Left arm bowler takes run up*
— Sagar (@sagarcasm) June 20, 2024
Rohit Sharma: pic.twitter.com/WXgmMlljfI
इसमें दो राय नहीं कि लेफ्टी पेसरों की मनोदशा कुछ ऐसी ही होती होगी
Left arm pacers Rohit Sharma ko dekhte hi #INDvsAFG pic.twitter.com/u2WtD71393
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) June 20, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं