Adam Gilchrist on Yahasvi Jaiswal Century IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपने दमदार शतक के साथ विश्व क्रिकेट में परचम लहराने वाले यशस्वी जायसवाल ने दिग्गज खिलाड़ियों को अपना मुरीद बना लिया. जायसवाल ने 205 गेंदे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक और करियर का चौथा टेस्ट शतक लगाया है. यशस्वी जायसवाल ने अपर कट के साथ छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया लेकिन उससे पहले गेंद बॉउंड्री पार छक्का गई है या चौका है इसे लेकर असमंजस हो गई.
Adam Gilchrist on Yashasvi Jaiswal's Brilliant Hundred & appreciating him.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 24, 2024
- An All Time Great appreciating Future Great of the Game..!!! ⭐ pic.twitter.com/6PG2pKwgZi
इस दौरान कमेंटरी बॉक्स में बैठे गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली और रवि शास्त्री तीनों की नज़रे टीवी पर टिक गई और जैसे ही रिव्यु में पता लगा की गेंद बॉउंड्री लाइन पर जा कर लगी है जायसवाल ने छक्के के साथ शतक पूरा कर लिया है उसके बाद तीनों दिग्गज खिलाड़ी कमेंट्री बॉक्स में ख़ुशी से गदगद नज़र आये. गिलक्रिस्ट ने युवा यशस्वी को लेकर कहा की क्या अद्भुत नज़ारा है, युवा खिलाड़ी की चौथी टेस्ट सेंचुरी यशस्वी, बिग थिंग्स कैन ग्रो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं