
AB de Villiers Picks RCB Captain for IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी और महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2025 से पहले विराट कोहली को टीम की कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प बताया है. डिविलियर्स ने कहा कि विराट के पास टीम को आगे ले जाने की अपार क्षमता है और वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को खिताब दिलाने की काबिलियत रखते हैं. डिविलियर्स ने कहा, "विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी के लिए एकमात्र और सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. उन्होंने पिछले कई सालों में टीम के लिए अपना सब कुछ दिया है. वह मैदान पर हमेशा जुनून के साथ खेलते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं."
विराट कोहली ने 2013 से लेकर 2021 तक RCB की कप्तानी की थी. हालांकि, वह टीम को आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला सके, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने कई यादगार पल दिए. 2021 के बाद विराट ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन उनके अनुभव और नेतृत्व को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है.
विराट कोहली और RCB का गहरा रिश्ता
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में RCB के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं. 2008 में फ्रेंचाइज़ी से जुड़ने के बाद से वह अब तक टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और RCB के लिए कई बार अकेले दम पर मैच जिताए हैं. डिविलियर्स ने अपने बयान में यह भी कहा कि RCB को विराट जैसे अनुभवी कप्तान की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विराट का खेल के प्रति जुनून और क्रिकेट की गहरी समझ टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी.
अब देखना यह है कि RCB प्रबंधन इस पर क्या फैसला लेता है. क्या विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, या फिर फ्रेंचाइज़ी किसी नए चेहरे को यह जिम्मेदारी सौंपेगी? आईपीएल 2025 के लिए RCB के फैंस की निगाहें अब इस बड़े फैसले पर टिकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं