
विरेंद्र सहवाग पत्नी आरती के साथ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उपुल थरंगा को दिलशान की पत्नी से हुआ प्यार.
पाक क्रिकेटर सईद अनवर ने कजिन से की शादी.
शाहिद आफरीदी ने मामा की बेटी से की शादी.
पढ़ें- दोस्त की पत्नी से प्यार कर बैठा था ये क्रिकेटर, जानिए क्या हुआ था उसके बाद
विरेंद्र सहवाग-आरती
आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये शादी (वीरेंद्र-आरती) फैमिली में हुई. ये लव मैरिज थी, हमारी बुआ (पापा की बहन) की शादी सहवाग की फैमिली में उनके कजिन से हुई थी. इस शादी के बाद वीरेंद्र और हमारी बुआ के बीच देवर-भाभी का रिश्ता हो गया. 14 साल की दोस्ती के बाद मई, 2002 में सहवाग ने आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था. लेकिन आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया था. इसका खुलासा खुद सहवाग ने किया था. दोनों ने करीब तीन साल तक डेटिंग की और फिर अप्रैल, 2004 में शादी की. सहवाग-आरती के दो बेटे हैं.
पढ़ें- पिता की 19 अरब की संपत्ति ठुकराकर लड़की ने 'गरीब' प्रेमी को अपनाया

उपुल थरंगा-निलांका विदान्जे
निलांका थरंगा से पहले श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थरंगा और निलांका की बढ़ती नजदीकियों से दिलशान-निलांका के बीच दूरियां आ गईं थीं. जिसके बाद दिलशान ने निलांका को तलाक दे दिया.
पढ़ें- मिस्ड कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी, 45 साल की सलोनी को मिला 41 साल का दूल्हा

मुरली विजय-निकिता
मुरली विजय से शादी के पहले निकिता एक और इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी थीं. विजय और निकिता के अफेयर के बारे में पता चलते ही कार्तिक ने उन्हें तलाक दे दिया था.

सईद अनवर-लुबना
लुबना शादी से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर की कजिन हुआ करती थीं. वे पेशे से डॉक्टर हैं. इनकी शादी मार्च 1996 में हुई थी.

शाहिद आफरीदी-नादिया आफरीदी
नादिया से आफरीदी की शादी उनके पिता ने ही फिक्स की थी. नादिया उनके मामा की बेटी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं