NDTV समूह की टेलीविज़न कंपनी NDTV लिमिटेड ने अपने इतिहास की सबसे लाभदायक तिमाही और साल दर्ज किया है. चौथी तिमाही का मुनाफा 17.8 करोड़ ₹ रहा और वर्ष 2021-22 का मुनाफा 59.2 करोड़ ₹ रहा.
समूह का वार्षिक सकल लाभ 79.7 करोड़ ₹ रहा, जो पिछले एक दशक से भी अधिक समय में सर्वाधिक है. अहम बात यह है कि अपने मूल कारोबार में समूह का मुनाफा 38.5 करोड़ ₹ से लगभग दोगुना 73.3 करोड़ ₹ हो गया है, जिसमें निवेश पर हुआ लाभ शामिल नहीं है.
समूह की डिजिटल शाखा, NDTV कन्वर्जेन्स ने इस वित्तवर्ष में अपने इतिहास का सबसे ज़्यादा राजस्व और मुनाफा दर्ज किया है. विश्वसनीय ख़बरों के बाज़ार में मार्केट लीडर की अपनी स्थिति की बदौलत कंपनी को देश की चुनिंदा लाभ कमाने वाली ऑनलाइन कॉन्टेन्ट कंपनियों के बीच मज़बूत स्थिति बनाने में मदद मिली.
समूह ने वर्ष 2021-22 के दौरान अपनी बाहरी देनदारियों (जिनमें कर्ज़ भी शामिल हैं) को 106.4 करोड़ ₹ कम किया है.
NDTV अपनी बेहद शानदार टीम के प्रत्येक सदस्य के प्रति उसकी प्रतिबद्धता तथा समूह की वित्तीय स्थिति को मज़बूत बनाने में योगदान देने तथा स्वतंत्र पत्रकारिता पर फोकस बनाए रखने के लिए कृतज्ञता के साथ आभार व्यक्त करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं