NDTV समूह ने एक दशक से अधिक समय में अपने दूसरे सबसे अधिक लाभदायक साल-दर-तारीख (YTD) नतीजे घोषित किए हैं. तीसरी तिमाही में भी NDTV समूह लाभ में बना रहा है.
NDTV का खुद का साल-दर-तारीख (YTD) मुनाफा 25.3 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल यह 41.4 करोड़ रुपये था.
समूह की डिजिटल शाखा NDTV कन्वर्जेन्स ने तीसरी तिमाही में 13.3 करोड़ रुपये के लाभ के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ राजस्व दर्ज किया है. पिछले साल की तुलना में साल-दर-तारीख (YTD) राजस्व में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
तीसरी तिमाही में NDTV का खुद का लाभ 4.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि समूह ने 12.9 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया - जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में कम है, जिसकी मुख्य वजह समूचे news genre में विज्ञापनों का कम इस्तेमाल किया जाना रहा.
NDTV समूह के लिए यह लगातार 13वीं फायदेमंद तिमाही रही.
हमेशा की तरह, NDTV अपनी टीम के सभी सदस्यों को उनकी कड़ी मेहनत और रोज़-ब-रोज़ विश्वस्तरीय पत्रकारिता करने की कटिबद्धता के लिए शुक्रिया अदा करता है.