विज्ञापन
This Article is From May 21, 2019

वित्तीय वर्ष 2019 में एनडीटीवी ब्रॉडकास्ट ने दिए 14 साल के बेहतरीन नतीजे- ग्रुप का टर्न अराउंड 90 करोड़ रुपये

वित्तीय वर्ष 2019 में एनडीटीवी ब्रॉडकास्ट ने दिए 14 साल के बेहतरीन नतीजे- ग्रुप का टर्न अराउंड 90 करोड़ रुपये

एनडीटीवी ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 90.2 करोड़ का भारी-भरकम टर्न अराउंड किया है और 10.2 करोड़ का मुनाफ़ा घोषित किया है. ये अब तक का इसका सबसे मज़बूत प्रदर्शन है. बीते साल, ग्रुप ने 80 करोड़ का घाटा दर्ज किया था.

इसकी ब्रॉडकास्ट कंपनी एनडीटीवी लिमिटेड ने 13.3 करोड़ के मुनाफ़े के साथ 14 साल के अपने बेहतरीन नतीजे घोषित किए हैं. बीते साल ब्रॉडकास्ट कंपनी को 61.4 करोड़ का नुक़सान हुआ था.

बीते 9 साल में ये ग्रुप का बेहतरीन प्रदर्शन है.

ग्रुप स्तर पर, एनडीटीवी ने टैक्स, एक्सेप्शनल आइटम, और संबद्ध और सहयोगी कंपनियों के घाटों में अपने हिस्से से पहले, 32.6 करोड़ का मुनाफ़ा दर्ज किया जबकि पिछले साल उसने 61.7 करोड़ का नुक़सान उठाया था.


ग्रुप की ऑपरेटिंग लागत में बीते साल के मुक़ाबले 113.1 करोड़ की कमी आई है.

एनडीटीवी कन्वर्जेंस, ग्रुप की डिजिटल कंपनी, ने चौथी तिमाही की अब तक की बेहतरीन कमाई की है, कन्वर्जेंस ऊंचा लाभ देने वाला रहा है और इसका ट्रैफ़िक, पहले से ही अपने काफ़ी बड़े आधार के साथ, लगातार बड़ा हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: