- टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की हार की यादें अभी भी ताजा हैं
- हैडिंग्ले की हार के बाद बर्मिंघम में मिली बड़ी जीत के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी है
- भारतीय टीम प्रबंधन टॉप-3 बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है, जहां केवल केएल राहुल भरोसेमंद नजर आते हैं
Eng vs Ind 4th Test: टीम इंडिया ने दो दिन के ब्रेक के बाद मैनचेस्टर में बुधवार से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन करोड़ों फैंस की यादों से लॉर्ड्स टेस्ट में मिले 'घाव' नहीं ही निकल पा रहे हैं. वास्तव में, यह सालों तक नहीं निकेला, बल्कि इसे हमेशा ही मिसाल के रूप में याद किया जाएगा कि कैसे भारतीय टीम ने एक जीता हुआ मैच गंवा दिया. वहीं, सीरीज में किसी भी टीम के पक्ष में परिणाम के लिहाज से यह मुकाबला बहुत ही अहम है. इंग्लैंड के पहलू से सीरीज पर कब्जे के लिहाज से, तो टीम गिल के सीरीज में बराबरी के पहलू से. यही वजह है कि मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट अभी से एक महाजंग में तब्दील हो गया है, लेकिन इससे जीतने के लिए टीम इंडिया को कई बड़े सवालों का जवाब देना होगा. चलिए हम आपको उन 5 बडे़ सवालों के बारे में बताते हैं, जो इस समय करोड़ों फैंस के ज़हन में चल रहे हैं और जिनके बारे में तमाम फैंस आपस में चर्चा कर रहे हैं.

Photo Credit: PTI
1. हार...जीत..हार..क्या होगी वापसी?
फैंस के मन में पहला सवाल यही है. हैडिंग्ले में जब भारत ने मेजबानों के हाथों 5 विकेट मात खाई, तो एक बडे़ वर्ग ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया कि यह टीम सीरीज 0-5 से हारेगी. लेकिन टीम गिल ने बर्मिंघम में जब मेजबानों को 336 रनों से क्या धोया, मानो विश्व क्रिकेट में हाहाकार मच गया. ऐसा लगा कि यहां से तो टीम गिल अंग्रेजों को बाकी मैचों में रौंद देगी, लेकिन एक बार फिर लॉर्ड्स में दुनिया ने देखा कि टेस्ट क्रिकेट इतना खूबसूरत क्यों है. भारत 22 रन से हार झेलकर सीरीज में फिर 1-2 से पिछड़ गया. और अब सबसे बड़ा और पहला सवाल यही है कि क्या टीम गिल मैनचेस्टर में वापसी कर पाएगी?

2. टॉप-3 बल्लेबाज, करेंगे पूरी आस?
यह आस करोड़ों फैंस की है.फैंस से पहले टीम प्रबंधन की है. वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में असिस्टेंट कोच रियान टेन डोइशे ने कहा कि हम टॉप-3 बल्लेबाजों से ज्यादा चाहते हैं. लेकिन यहां सिर्फ केएल राहुल ही बहुत हद तक भरोसा दिखाई देते हैं. जायसवाल के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के साथ ही शॉट सेलेक्शन को लेकर भी सवाल हैं, तो फिर अब नंबर-3 पर प्रोन्नत किए गए करुण नायर का 6 पारियों में औसत 22 से भी नीचे का है. ऐसे में मैनेचेस्टर की महाजंग में भारतीय प्रबंधन को जवाब ढूंढ रहा है, उसमें टॉप-3 की भी बहुत ही अहम भूमिका हो चली है, जिसके बारे में सहायक कोच ने साफ-साफ बता दिया है.

3. सवाल करुण नायर का?
यह वास्तव में एक बड़ा सवाल है. और यह सहायक कोच रियान टेन डोइशे की इस मांग से जुड़ा है कि प्रबंधन टॉप-3 बल्लेबाजों से रन चाहता है. करुण नायर फिलहाल नंबर-3 पर खेल रहे हैं, लेकिन नायर का भविष्य आगे क्या है, यह या ईश्वर जानता है या फिर भारतीय प्रबंधन. करुण नायर के सवाल पर रियान चेट डोइशे ने करुण की तारीफ की, लेकिन उन्होंने सवाल को उस कूटनीतिक मोड़ पर ले जाकर छोड़ दिया, जहां से यह साफ ही नहीं हो सका कि करुण नायर XI का हिस्सा होंगे या नहीं. और अगर हिस्सा होंगे भी, तो क्या इस बार उनका बल्ला बोलेगा?

Photo Credit: X/@mdsirajofficial
4. पुछल्ले बल्लेबाजों की समस्या?
लॉर्ड्स में कुछ पुछल्लों जैसे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने संघर्ष का माद्दा दिखाया, लेकिन यह एक अपवाद भर का जा सकता है. डोइशे ने मान लिया कि अगर भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ा हुआ है, तो वजह यह ही कि लगातार दो पारियों में पुछल्लों ने 40 रन के भीतर 6 विकेट गंवाए, तो वहीं लॉर्ड्स की पहली पारी में भी आखिरी 5 विकेट भारत ने 51 रन पर गंवाए. और मैचेस्टर की महाजंग में यह सवाल भी भारतीय पुछल्लों का पीछा कर रहा होगा.

Photo Credit: AFP
5. सबसे बड़ी जरूरत पर चूक रहे बॉलर?
बुमराह पहली पारी में विकेट चटका रहे हैं, लेकिन लॉर्ड्स की पहली पारी का बड़ा सच यह भी है कि इंग्लैंड के आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 116 रन जोड़ दिए. यह सही है कि जैमी स्मिथ का कैच केएल राहुल ने छोड़ा,लेकिन नंबर-8 पर ब्राइडन कार्स ने 56 रन बना दिए. और ये रन बहुत ही ज्यादा महंगे साबित हुए. कहने का मतलब है कि बुमराह सबकुछ कर रहे हैं, लेकिन वह और उनके साहसी आखिरी प्रहार या 'निर्णायक पंच' नहीं ही जड़ पा रहे. इस पंच की जरूरत मैनचेस्टर में बहुत ही ज्यादा पड़ने जा रही है. और इसका जवाब बुमराह एंड कंपनी को ढूंढना ही होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं