विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2018

UPTET 2018: फीस भरने के लिए लगाया गया नया सर्वर, ये रहा डायरेक्ट लिंक

यूपीटीईटी (UPTET) के लिए आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाकर शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

UPTET 2018: फीस भरने के लिए लगाया गया नया सर्वर, ये रहा डायरेक्ट लिंक
UPTET Online Form: उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म 6 बजे तक भर सकते हैं.
Education Result
नई दिल्ली:


UPTET 2018 Live Updates:

 

​7 अक्टूबर 2018, 05:01 pm: उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी आवेदन फीस भर सकते हैं.

http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx

​7 अक्टूबर 2018, 03:45 pm:

UPTET 2018 Paper 1 Pattern

विषयप्रश्‍नों की संख्‍या (अंक)
बाल विकास एवं अध्‍यापन30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 130 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 230 प्रश्न (30 अंक)
विज्ञान एवं गणित60 प्रश्न (60 अंक)
या
सामाजिक विज्ञान
कुल150 प्रश्न (150 अंक)


​7 अक्टूबर 2018, 03:21 pm: यूपीटेट 2018 के लिए शनिवार शाम तक 21 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

​7 अक्टूबर 2018, 02:03 pm:

यूपीटीईटी परीक्षा 4 नवंबर को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
पहली शिफ्ट: 10:00am to 12:30pm (प्राइमरी लेवल)
दूसरी शिफ्ट: 2:30pm to 5:00pm (सेकंडरी लेवल)

​7 अक्टूबर 2018, 01:09 pm: UPTET 2018 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिन बढ़ाई गई थी, पहले आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर थी.

​7 अक्टूबर 2018, 12:55 pm: UPTET की वेबसाइट बार बार क्रैश हो रही है. ऐसे में उम्मीदवारों का आवेदन करने में परेशानी हो रही है.

UPTET के लिए शाम 6 बजे तक ऐसे भरे आवेदन फीस

​7 अक्टूबर 2018, 12:40 pm: उम्मीदवार 8 अक्टूबर शाम 6 बजे तक अपनी आवेदन फीस भर सकते हैं.

​7 अक्टूबर 2018, 12:34 pm: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 4 नवंबर को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

UPTET Online Registration ऐसे करें 
स्टेप 1: 
UPTET Form भरने के लिए उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2:  होमपेज पर दिए गए ''आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें'' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना UPTET Online Form और आवेदन फीस भरकर सबमिट कर दें.
स्टेप 4: अब आप भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट कर सकते हैं

7 अक्टूबर 2018, 12:10pm: UPTET के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UPTET 2018, UPTET, यूपीटीईटी