UP NEET UG counselling 2023: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से शुरू
नई दिल्ली: UP NEET UG counselling 2023 Round 2: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश ने राज्य राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी काउंसलिंग 2023 के दूसरे राउंड के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार पहले राउंड में अपनी सीट पक्की नहीं कर सके हैं, वे यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड में भाग ले सकते हैं. दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से शुरू होंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.