UP NEET UG Counselling 2023: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 की तारीख रीवाइज्ड कर दी गई हैं. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय ने एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपी नीट काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग और सीट आवंटन तिथियों में संशोधन किया है. संशोधित तिथियों के अनुसार, च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया अब 23 अगस्त, 2023 से शुरू होगी. इससे पहले च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग विंडो सोमवार से शुरू होने वाली थी. बता दें कि यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन राज्य के सरकारी, निजी, डेंटल और मेडिकल, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तारीख 26 अगस्त है. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के नए शेड्यूल के मुताबिक छात्र सीट आवंटन ऑडर 29 अगस्त से 4 सितंबर तक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं नया सत्र 1 सितंबर से शुरू किया जाएगा.
राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों, रैंक, मौजूद सीटों, आरक्षण सहित अन्य कारकों के आधार पर ऑथोरिटी सीट आवंटन के नतीजे जारी करेगा. भरे गए विकल्पों के आधार पर, यूपी नीट यूजी सीट आवंटन परिणाम 28 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जारी किया जाएगा. यूजी कार्यक्रमों के लिए यूपी नीट यूजी सीट आवंटन परिणाम 28 अगस्त को जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ तय समय से पहले आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
UGC ने विदेशी डिग्री, ऑनलाइन या दूरस्थ मोड की डिग्री को मान्यता देने का ड्राफ्ट किया तैयार
यूपी नीट यूजी राउंड 2 के लिए च्वाइस कैसे भरें | How to fill UP NEET UG choices for round 2
आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, पंजीकरण यूजी (एमबीबीएस/बीडीएस) लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरने के लिए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.
पसंदीदा कॉलेज चुनें और उसे लॉक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं