CBSE class 10th, 12th Board Exam 2024: यूपी बोर्ड और एमपी बोर्ड के बाद सीबीएसई बोर्ड ने साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन और कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों की लिस्ट (LOC) जमा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और एलओसी के संबंध में प्री-लॉन्च निर्देश जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने इस संबंध में एक नोटिस अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है.
CBSE Board: प्री-लॉन्च निर्देश
CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
इस नोटिस में सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सलाह दी है कि वे पंजीकरण और एलओसी से संबंधित सभी गतिविधियों को पूरा कर लें ताकि जैसे ही पंजीकरण और एलओसी शुरू हो, स्कूल इन गतिविधियों को सही ढंग से और दिए गए कार्यक्रम के भीतर पूरा करने में सक्षम हो सकें.
सीबीएसई ने सूचित किया है कि यह देखा गया है कि स्कूलों द्वारा उम्मीदवारों को एलओसी में पंजीकृत या दर्ज नहीं किया जाता है और निर्धारित समय से परे छात्रों को स्वीकार करने के लिए विभिन्न बहाने दिए जाते हैं. इससे परीक्षाओं के संचालन और परिणामों की घोषणा से संबंधित बाद की गतिविधियां बाधित होती हैं.
WB NEET PG Counselling 2023: पश्चिम बंगाल नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक
बोर्ड ने स्कूलों को पहले से एलओसी और उसके बाद पंजीकरण के लिए डेटा तैयार रखने को कहा है ताकि स्कूल सभी गतिविधियों को समय पर पूरा कर सकें. इतना ही नहीं सीबीएसई ने स्कूलों को छात्रों और प्रस्तावित विषयों का सही डेटा बहुत सावधानी से कलैक्ट करने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं