UGC NET Dec 2022: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 रजिस्ट्रेशन एक्सटेंडेंट विंडो को आज, 23 जनवरी को बंद कर देगा, ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक नेट की दिसंबर परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं और फटाफट नेट परीक्षा फॉर्म को भर दें. इससे पहले यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2023 थी, जिसे एनटीए ने छह दिन के लिए बढ़ाया था.
WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल जेईई आवेदन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, करेक्शन विंडो कल हो जाएगी बंद
रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 जनवरी, 2023 है. इसके बाद शुल्क भुगतान नहीं किया जा सकेगा. एनटीए ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे आवेदन जमा करने से पहले सभी जानकारियों को चेक कर लें, क्योंकि इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा.
यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी 2023 को किया जाना है. यह परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2023 तक चलेगी. एनटीए बहुत जल्द यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा. एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप फरवरी के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे. जबकि यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा एडमिट कार्ड को फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है.
UGC NET December 2022: ऐसे आवेदन करें
1.UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.आवेदन पत्र भरें और भुगतान करें.
5.एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
6.अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं