CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. सीआईएसएफ ने 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. सीआईएसएफ ने कांस्टेबल / ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन की प्रक्रिया आज, 23 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई है, जो 22 फरवरी 2023 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं. CISF Recruitment 2023: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
वैकेंसी की डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 450 पदों को भरा जाएगा. इसमें से 83 पदों पर कांस्टेबल/ ड्राइवर और 268 पदों पर कांस्टेबल/ ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा
22 फरवरी 2023 को उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी व हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए.
WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल जेईई आवेदन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, करेक्शन विंडो कल हो जाएगी बंद
आवेदन शुल्क
सीआईएसएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
कैसे करें अप्लाई
1.सबसे पहले उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in.
2.क्रेडेंशियल दर्ज करें.
3.अब जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
4.इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5.अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं