NEET UG 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आज यानी 27 मई को अंतिम मौका है. नीट यूजी (NEET-UG) करेक्शन विंडो 2022 आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in.पर उपलब्ध है. जो भी उम्मीदवार नीट 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार या बदलाव करना चाहते हैं वो आज रात 9 बजे तक ऐसा कर सकते हैं. आज रात 9 बजे के बाद आवेदन फॉर्म में किसी गया कोई भी सुधार एनटीए द्वारा मान्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें ः NEET UG 2022: नीट यूजी एप्लीकेशन में सुधार का आज अंतिम मौका, इन स्टेप से करें आवेदन में बदलाव
NEET PG 2022: नीट पीजी परीक्षा में 2 लाख से अधिक छात्रों ने लिया भाग
NEET 2022: नीट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो शुरू, जानें क्या कर सकते हैं एडिट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने पहले कहा था कि वह नीट यूजी आवेदनों के लिए संपादन विंडो नहीं खोलेगी, हालांकि, उम्मीदवारों से कई अभ्यावेदन प्राप्त करने के बाद, अधिकारियों ने इसे अनुमति देने का फैसला किया है.
एनटीए ने कहा, "नीट यूजी - 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपने विवरणों को संपादित / संशोधित करने की अनुमति देने के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त कई अभ्यावेदनों को देखते हुए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने उम्मीदवारों नीट यूजी 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में विवरण को संशोधित करने का एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है.”
आगे कहा, "कृपया ध्यान दें कि यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद ही अंतिम सुधार लागू होगा. लिंग, श्रेणी, या पीडब्ल्यूडी में परिवर्तन के मामले में, यदि शुल्क राशि पर कोई प्रभाव पड़ता है तो उम्मीदवार से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. अतिरिक्त भुगतान को वापस नहीं किया जाएगा, यदि कोई हो लागू हो." उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता, पत्राचार पता और राष्ट्रीयता को छोड़कर अन्य जानकारियों में बदलाव कर सकते हैं.
आज रात 9 बजे तक करें बदलाव
नीट यूजी 2022 के आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार आज रात 9 बजे तक ही सुधार या बदलाव कर सकते हैं. इस दौरान उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में सुधार करने के साथ कुछ दस्तावेजों को फिर से अपलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि वे आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव बहुत सावधानी से करें, क्योंकि इसके बाद उन्हें फॉर्म में सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा जुलाई में
नीट यूजी 2022 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है. नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी.
NEET UG 2022 Correction Window: ऐसे करें बदलाव
1.फॉर्म में कोई सुधार करना चाहते हैं या बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
2. होमपेज पर दिए गए लिंक ‘Correction for NEET(UG)-2022'पर क्लिक करना होगा.
3. एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको लॉगइन डिटेल भरना होगा.
4. अब एडिट विंडो खोलें और वहां एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करें.
5. सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें. उसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं