![Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की तारीख चेंज, अब इस डेट से परीक्षा होगी Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की तारीख चेंज, अब इस डेट से परीक्षा होगी](https://c.ndtvimg.com/2023-04/f63enbs8_cisce_625x300_27_April_23.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan Board Exam Revised Date: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के टाइम-टेबल में कुछ बदलाव किया है. बोर्ड ने जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के क्लैश से बचने के लिए तारीखों में बदलाव किया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिवाइज्ड शेड्यूल को देख लें. रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, संस्कृत लिटरेचर और संस्कृत लैंग्वेज की परीक्षा जो पहले 22 मार्च को होने वाली थी अब 9 अप्रैल को होगी. वहीं सोशियोलॉजी एग्जाम की परीक्षा जो पहले 27 मार्च को होने वाली थी अब 3 अप्रैल को होगी.
जानें किस परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव
ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निम्बार्क दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, पुराणहित धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, वास्तु विज्ञान आदि विषयों की परीक्षा पुरोहित शास्त्र का आयोजन 1 अप्रैल 2025 के बदले अब 4 अप्रैल को किया जाएगा. बोर्ड ने रिवाइज्ड शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. स्टूडेंट्स वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही अपने स्कूलों से भी अपडेट टाइम-टेबल प्राप्त कर सकते हैं.
- इतिहास, बिजनेस स्टडीज, एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री और केमिस्ट्री समेत विषयों की परीक्षा 3 अप्रैल 2025 के बजाय 22 मार्च को होगी.
- कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज की परीक्षा 7 अप्रैल 2025 के बजाय 27 मार्च को होगी.
- संस्कृत साहित्य और संस्कृत भाषा की परीक्षा 22 मार्च 2025 की जगह 9 अप्रैल को होगी.
- समाजशास्त्र की परीक्षा 27 मार्च 2025 की जगह 3 अप्रैल को होगी.
कब होगी जेईई मेन्स की परीक्षा
जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा की टेंटेटिव तारीख 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक है. हालांकि ये डेट भी बदली जा सकती है. कई बोर्ड एग्जाम मार्च से अप्रैल तक चलने वाले हैं. ऐसे में जेईई मेन्स एग्जाम की डेट और बोर्ड एग्जाम की डेट आपस में टकरा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CBSE और CISCE में क्या है बड़ा अंतर, कौन है सबस ज्यादा बेहतर Board?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं