विज्ञापन
This Article is From May 01, 2024

PSEB 12th Result 2024: पंजाब बोर्ड 12वीं कॉमर्स में लुधियाना के एकमप्रीत सिंह ने किया टॉप, 500 में से मिले 500 अंक

Punjab Board Result 2024: पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले एकमप्रीत सिंह ने कहा कि पढ़ाई और खेल के बीच बैलेंस बनाकर चला हूं. हर रोज चार से पांच घंटे की पढ़ाई करता था. 

PSEB 12th Result 2024: पंजाब बोर्ड 12वीं कॉमर्स में लुधियाना के एकमप्रीत सिंह ने किया टॉप, 500 में से मिले 500 अंक
PSEB 12th Result 2024: पंजाब बोर्ड 12वीं कॉमर्स में लुधियाना के एकमप्रीत सिंह ने किया टॉप
नई दिल्ली:

PSEB 8th, 12th Result 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कल पीएसईबी 8वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए हैं. इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 93.04 प्रतिशत रहा है. इस साल पीएसईबी 12वीं कॉमर्स में लुधियाना के एकमप्रीत सिंह (Ekampreet Singh) ने पहला स्थान हासिल किया है. एकमप्रीत सिंह को 500 में से 500 अंक मिले हैं. वह एक राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं. एकमप्रीत सिंह के टॉप करने पर बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एकमप्रीत के माता-पिता और स्कूल के छात्रों ने ड्रम बजाकर, भांगड़ा कर खुशियां मनाई. 

पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में टॉप करने पर एकमप्रीत सिंह के माता-पिता ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि वह मन लगाकर पढ़ता था. वह अपने करियर में जो भी करना चाहता है, उसे उनका पूरा समर्थन है. 

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां 

हर रोज 4 से 5 घंटे पढ़ाई

टॉपर कैसे बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर दिन चार से पांच घंटे की पढ़ाई रोज करता था, जो भी पढ़ता था, मन लगाकर पढ़ता था. उन्होंने कहा कि मैं पढ़ता भी था, तो खेलता भी था. दोनों के बीच बैलेंस बना कर रखा था. एकमप्रीत एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी है, वे खेलने के लिए असम, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भी जा चुके हैं.

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट, नहीं मिलेगा इस साल से डिविजन, पर्सेंटज की जानकारी

एलएलबी करना चाहते हैं

अगले साल जो बच्चे पंजाब बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें कहूंगा कि वे मन लगाकर पढ़ें, ताकि वे भी टॉप कर सकें. किस फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे हैं, इस सवाल के जवाब पर एकमप्रीत सिंह ने कहा कि वह एलएलबी करना चाहता है.

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com