विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2023

NIRF Rankings 2023: एनआईआरएफ रैंकिंग में IIT मद्रास 5वें साल भी टॉप पर, जानिए डीयू और जामिया की स्थिति

NIRF Rankings 2023: इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी मद्रास ने लगातार आठवें साल शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. वहीं एआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली को दूसरा और आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान मिला है.

NIRF Rankings 2023: एनआईआरएफ रैंकिंग में IIT मद्रास 5वें साल भी टॉप पर, जानिए डीयू और जामिया की स्थिति
NIRF Rankings 2023: एनआईआरएफ रैंकिंग में IIT मद्रास 5वें साल भी टॉप पर
नई दिल्ली:

NIRF Rankings 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT, Madras) मद्रास ने लगातार पांचवें वर्ष राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, 2023 में शीर्ष स्थान हासिल किया है. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार एनआईआरएफ रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc, Bengaluru), बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में स्थान दिया गया है. आईआईएससी बेंगलुरु ने "ओवरऑल" श्रेणी में आईआईटी दिल्ली के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है. आईआईएससी बेंगलुरु को अनुसंधान के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में स्थान दिया गया है, जबकि आईआईटी कानपुर को नवाचार के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है.

NIRF Rankings 2023: इंजीनियरिंग संस्थान

इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी मद्रास ने लगातार आठवें साल शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बांबे को श्रेणी में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है.

NEET 2023: नीट यूजी का रिजल्ट इसी हफ्ते, नीट रिजल्ट 2023 की संभावित तिथि और लेटेस्ट अपडेट

NIRF Rankings 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी 

दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस और हिंदू कॉलेज ने कॉलेजों में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है, इसके बाद प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई का स्थान है.

NIRF Rankings 2023: मैनेजमेंट कॉलेज

एनआईआरएफ रैंकिंग में मैनेजमेंट कॉलेजों में, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद को आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कोझिकोड के बाद शीर्ष स्थान दिया गया है.

NEET 2023 आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका, नीट यूजी आंसर-की चैलेंज करने के लिए देना होगा इतना शुल्क

NIRF Rankings 2023: फार्मेसी

फार्मेसी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद को पहला स्थान मिला है. वहीं जामिया हमदर्द और बिट्स पिलानी को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है.

CUET PG 2023 परीक्षा का शेड्यूल बदला, एनटीए ने 60 कोर्सों के लिए एग्जाम डे और शिफ्ट में किया बदलाव

NIRF Rankings 2023: लॉ कॉलेज

एनआईआरएफ रैंकिंग में लॉ के लिए नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु के बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली का नाम है. इसके बाद एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद का नाम है. 

एनआईआरएफ रैंकिंग के आठवें संस्करण में 12 श्रेणियां हैं, जिनमें कॉलेज, अनुसंधान, चिकित्सा, कानून और अन्य शामिल हैं. एनआईआरएफ ने एक नई श्रेणी, "कृषि और संबद्ध क्षेत्रों" की शुरुआत की है. बता दें कि एनआईआरएफ की रैंकिंग सालाना प्रकाशित की जाती है. साल 2016 में, 3,500 कॉलेजों ने रैंकिंग में भाग लिया था. वहीं इस साल 8,686 कॉलेजों ने भाग लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com