विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2023

CUET PG 2023 परीक्षा का शेड्यूल बदला, एनटीए ने 60 कोर्सों के लिए एग्जाम डे और शिफ्ट में किया बदलाव

CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. इसी बीच एनटीए ने सीयूईटी पीजी एग्जाम शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. 

CUET PG 2023 परीक्षा का शेड्यूल बदला, एनटीए ने 60 कोर्सों के लिए एग्जाम डे और शिफ्ट में किया बदलाव
CUET PG 2023 परीक्षा का शेड्यूल बदला
नई दिल्ली:

CUET PG 2023 Rescheduled 2023: पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आगाज हो गया है. सीयूईटी पीजी परीक्षाएं आज, 5 जून से शुरू कर दी गई हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. एजेंसी ने सीयूईटी पीजी एग्जाम को रीशेड्यूल किया है. एनटीए ने 60 कोर्स के लिए सीयूईटी पीजी 2023 को एक और दिन और शिफ्ट  के लिए फिर से शेड्यूल किया है. जिन 60 कोर्सों के लिए परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया है उनमें अंग्रेजी, गणित, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास आदि शामिल हैं. कोर्सों की पूरी लिस्ट सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. 

CUET 2023: 5 जून से होने वाली सीयूईटी पीजी के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, Direct Link यहां

तीन पालियों में सीयूईटी पीजी परीक्षा

सीयूईटी पीजी परीक्षा 5 जून से 17 जून तक तीन पालियों- सुबह 8:30 से 10:30, दोपहर 12 से 2 बजे और दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जा रही है. 

TBSE 10th, 12th Result 2023 Live: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा! लेटेस्ट अपडेट

सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड जारी

इसी बीच एनटीए ने 5 और 8 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET 2023 आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका, नीट यूजी आंसर-की चैलेंज करने के लिए देना होगा इतना शुल्क

एनटीए हेल्प डेस्क नंबर 

एनटीए ने स्टूडेंट के लिए हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किया है. जिन उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, वे एनटीए के इन नंबरों 011 40759000/ 011 69227700 पर कॉल या फिर cuet-pg@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com