CUET PG 2023 परीक्षा का शेड्यूल बदला
नई दिल्ली: CUET PG 2023 Rescheduled 2023: पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आगाज हो गया है. सीयूईटी पीजी परीक्षाएं आज, 5 जून से शुरू कर दी गई हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. एजेंसी ने सीयूईटी पीजी एग्जाम को रीशेड्यूल किया है. एनटीए ने 60 कोर्स के लिए सीयूईटी पीजी 2023 को एक और दिन और शिफ्ट के लिए फिर से शेड्यूल किया है. जिन 60 कोर्सों के लिए परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया है उनमें अंग्रेजी, गणित, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास आदि शामिल हैं. कोर्सों की पूरी लिस्ट सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है.