विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

NEET PG 2024 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, गृह मंत्रालय करेगा परीक्षा की निगरानी, ​​परीक्षा से ठीक 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा को लेकर एक बडी अपडेट मिली है. वो यह कि परीक्षा की मॉनिटरिंग गृह मंत्रालय करेगा और परीक्षा से मात्र दो घंटे पहले प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे.

NEET PG 2024 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, गृह मंत्रालय करेगा परीक्षा की निगरानी, ​​परीक्षा से ठीक 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र
NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा की मॉनिटरिंग करेगा गृह मंत्रालय
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Updates: नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 25 जून को होना था, लेकिन नीट विवादों (NEET 2024) के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित करने के साथ नई तारीख जल्द जारी करने की बात कही थी. अब नीट पीजी परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट मिली है. नीट पीजी परीक्षा की मॉनिटरिंग गृह मंत्रालय (Home ministry) कर रहा है. नीट पीजी की परीक्षा के लिए गृह मंत्रालय में एक बड़ी बैठक हुई है. यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कि नीट पीजी परीक्षा की डेट अनांउसमेंट से पहले यह बैठक हुई है. बैठक में शामिल राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) के प्रोफेसर मीनू बाजपेई,वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र को तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि परीक्षा में लीक की कोई गुंजाइश नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अभी सरकार अलग-अलग एजेंसियों के जरिए यह देख रही है कि कहीं पर किसी भी तरीके से कोई लूप होल्स की या कमी की गुंजाइश तो नहीं है. इस बैठक में सायबर सेल के अधिकारी भी शामिल रहें.

NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित,नीट टॉपर्स की संख्या घटी, 6 कैंडिडेट्स  AIR 1 से बाहर 

अब परीक्षा में नहीं होगी कोई गड़बड़ी 

पेपर लीक मामले में उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय (Home ministry), सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय बड़े स्तर पर इस पूरे मामले की अवलोकन कर रहे हैं. जांच लगभग समापन की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की तरफ से भरोसा दिलाना चाहता हूं कि बच्चों को भरोसा रखना चाहिए कि सभी तरीके की जांच पड़ताल हुई है परीक्षा में किसी भी तरीके की गड़बड़ी नहीं होगी पारदर्शी तरीके से परीक्षा की जाएगी.

NEET में काउंसलिंग की प्रक्रिया क्या है? काउंसलिंग में कॉलेजों का चयन कैसे करें, पूरा प्रोसेस यहां जानें

नीट पीजी डेट की तारीख जल्द

मीनू बाजपेई ने कहा कि नीट पीजी 2024 परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि नीट पीजी परीक्षा महीने भर में आयोजित कर ली जाएगी. इस परीक्षा में 2 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे. बता दें कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 25 जून को किया जाना था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने ठीक एक दिन पहले परीक्षा स्थगित कर दी थी. 

NEET 2024 परीक्षा की काउंसलिंग 6 जुलाई को होगी या फिर नहीं, नीट यूजी का विवाद छात्रों को कर रहा कंफ्यूज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com