NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अब नीट 2024 परीक्षा के लिए फॉर्म 10 अप्रैल 2024 तक भरे जाएंगे. इससे पहले, एनटीए ने नीट पंजीकरण की समय सीमा 9 मार्च से बढ़ाकर 16 मार्च कर दी थी. एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, ''उम्मीदवारों से नीट यूजी 2024 की रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने के लिए कुछ अनुरोध प्राप्त हुए थे क्योंकि वे विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना फॉर्म नहीं भर सके थे.''
केवल दो दिन का मौका
एनटीए ने केवल दो दिनों के लिए नीट यूजी रजिस्ट्रेशन विंडो को खोलने की घोषणा की है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए 10 अप्रैल को रात 10:50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अपना आवेदन 9-10 अप्रैल को रात 10 बजे तक और आवेदन शुल्क 10 अप्रैल को रात 11:50 तक जमा कर पाएंगे.
NTA re-opens the registration window for NEET (UG) 2024 based on stakeholder requests. Revised dates for online application forms: 9th to 10th April 2024 (up to 10:50 P.M.). Last date for fees payment: 10th April 2024 (up to 11:50 P.M.). One-time opportunity, so apply carefully! pic.twitter.com/B7SdiK9Dtz
— National Testing Agency (@NTA_Exams) April 8, 2024
नीट के लिए आवेदन शुल्क
नीट के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,700 रुपये देने होंगे. हालांकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के लिए 1,000 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.
NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स
5 मई को होगी परीक्षा
इस साल नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाना है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक देश भर के लगभग 571 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी. नीट परीक्षा पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में होगी. एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बार कुल 23,81,833 छात्रों ने नीट 2024 के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें से 10 लाख से अधिक पुरुष छात्र हैं, 13 लाख से अधिक लड़कियां हैं और 24 छात्रों ने 'थर्ड जेंडर' के तहत पंजीकरण कराया है.
नीट परीक्षा 2024 फॉर्म कैसे भरें | How to apply for NEET UG 2024
सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं.
यदि आप नए छात्र हैं, तो 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें.
नए पंजीकरण पर क्लिक करें और नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसे विवरण भरें.
एक बार पंजीकृत होने के बाद, अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं