मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) से संबंधित कॉलेजों ने पहली मेरिट लिस्ट (Mumbai University Merit List) जारी कर दी है. स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मुंबई यूनिवर्सिटी से 700 से ज्यादा कॉलेज मान्यता प्राप्त है. हर कॉलेज अपनी अलग मेरिट लिस्ट (Mumbai University Merit Lists 2019) जारी करता है. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 18-20 जून तक चलेगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही स्टूडेंट्स को फीस का भुगतान भी करना होगा. बता दें कि मुंबई यूनिवर्सिटी दूसरी मेरिट लिस्ट 20 जून को जारी करेगी.
Mumbai University Merit List 2019: मुंबई यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट
स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए हम मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं. स्टूडेंट्स कॉलेज और कोर्स के नाम पर क्लिक कर कट ऑफ देख सकते हैं.
नरसी मोंजी कॉलेज (Narsee Monjee College)
रामनारायण रुइया कॉलेज (Ramnarain Ruia College)
एच आर कॉलेज (HR College)
BCom मेरिट लिस्ट (बैचलर ऑफ कॉमर्स)
BMS मेरिट लिस्ट (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज)
BAF मेरिट लिस्ट (बैचलर ऑफ कॉमर्स- अकाउंटिंग एंड फाइनेंस)
BMM मेरिट लिस्ट (बैचलर ऑफ मास मीडिया)
BFM मेरिट लिस्ट (बैचलर ऑफ कॉमर्स- फाइनेंशियल मार्केट)
BBI मेरिट लिस्ट (बैचलर ऑफ कॉमर्स- बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)
BVoc मेरिट लिस्ट (बैचलर ऑफ वोकेशन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी)
BVoc मेरिट लिस्ट (बैचलर ऑफ वोकेशन रिटेल मैनेजमेंट)
डीजी रूपारेल कॉलेज (DG Ruparel College)
FYBSc Computer Science मेरिट लिस्ट
FYBSc IT मेरिट लिस्ट
FYMBS मेरिट लिस्ट
सेंट जेवियर (St. Xavier's College)
विलसन कॉलेज (Wilson College)
अन्य खबरें
IGNOU कराएगा योग में सर्टिफिकेट, जुलाई सत्र से शुरू होगा प्रोग्राम
NTA NET 2019 Exam: आखिरी समय में इन 5 टिप्स को फॉलों कर क्रैक कर सकते हैं नेट की परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं