Advertisement

केरल प्‍लस वन इंप्रूवमेंट परीक्षा का आज आ सकता है परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) प्‍लस वन इंप्रूवमेंट के परीक्षा परिणाम आज घोषित करने वाला है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्‍सा लिया था वह निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
प्‍लस वन इंप्रूवमेंट के परीक्षा परिणाम
केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) प्‍लस वन इंप्रूवमेंट के परीक्षा परिणाम आज घोषित करने वाला है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्‍सा लिया था वह निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले 20 सितंबर को इस परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद थी लेकिन अब इस परीक्षा के परिणाम का आज दोपहर 2 बजे तक ऐलान किया जा सकता है.

ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम 

Step One: सबसे पहले Kerala DHSE की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाएं.

Step Two: अब दिए गए Plus One Improvement Exam Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.

Step Three: यहां या तो पीडीएफ फॉर्मेट में या फिर एग्‍जाम रोल नम्‍बर एंटर करने के बाद आप अपना रिजल्‍ट देख पाएंगे.

CAT 2017: कैट की तैयारी से पहले जान लें पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

बता दें कि यह एग्‍जाम जुलाई के महीने में आयोजित किए गए थे. इस परीक्षा का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया गया था जिन्होंने प्रथम वर्ष की उच्च माध्यमिक परीक्षा मार्च 2017 में पंजीकृत किया था लेकिन वह किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए थे या जिनका प्रदर्शन परीक्षा में अच्छा नहीं रहा था. प्‍लस वन एग्‍जाम में शामिल न हो पाने वाले छात्र एम्‍प्रूवमेंट एग्‍जाम में शामिल हुए थे. वहीं सामान्य परीक्षा परिणाम इस साल मई में ही घोषित कर दिए गए थे.

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: दिव्यांगों को सशक्त बनाने में Technology कितनी कारगर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: