Karnataka NEET PG 2022 काउंसलिंग मॉप राउंड का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली: Karnataka NEET PG 2022 Counselling: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने कर्नाटक नीट पीजी 2022 काउंसलिंग मॉप अप राउंड शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार केईए की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर मॉप अप राउंड शेड्यूल देख सकते हैं. कर्नाटक नीट पीजी में भाग लेने वाले उम्मीदवार एंट्री पास 21 नवंबर से 22 नवंबर, 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहले केईए नीट पीजी के लिए पंजीकरण कराया है लेकिन अपने दस्तावेजों को सत्यापित नहीं किया है, वे 22 नवंबर, 2022 को कर सकते हैं. पीजी मेडिकल ऑफलाइन सीट आवंटन 23 नवंबर से 25 नवंबर तक किया जाएगा.