Advertisement

JoSAA 7th Round Seat Allotment Result: सीट एलॉटमेंट रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

ज्वॉइंट सीट एलॉटमेंट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने सातवी एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर एलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 4 mins
JoSAA: एलॉटेड कॉलेज या सेंटर पर उम्मीदवारों को 23 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा.
नई दिल्ली: JoSAA 7th Round Seat Allotment Result: 

आपको बता दें कि ज्वॉइंट सीट एलॉटमेंट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की स्थापना साल 2018-19 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी. JoSAA की स्थापना 100 शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन के लिए की गई थी. इन 100 संस्थानों में 23 IITs, 31 NITs, 23 IIITs और 23 अन्य सरकार द्वारा फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स (GFTIs) हैं.

रेलवे ने दिया अभ्यार्थियों को एक मौका, अब 70 हजार आवेदक फिर भर पाएंगे फॉर्म

JoSAA 2018 For IIT Admissions: सीट एलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक

स्टेप 1: JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2:  होमपेज पर Round 7: View Allotment Result and Pay Seat Acceptance Fee पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4:  लॉग इन करने के बाद अपना सीट एलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर लें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
50th G7 Summit: G7 की सदस्यता का भारत का दावा मज़बूत, शिखर सम्मेलन के लिए Italy रवाना हुए PM Modi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: