विज्ञापन

JMI Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें

JMI Registration 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) आज, 10 अप्रैल को यूजी, पीजी और नए कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. इच्छुक स्टूडेंट जामिया की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in से फटाफट अप्लाई करें. 

JMI Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें
JMI Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

Jamia Millia Islamia Admission 2025-2026 : देश और राजधानी दिल्ली की जानी-मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. लेटेस्ट अपडेट है कि जामिया मिलिया इस्लामिया आज, 10 अप्रैल को यूजी, पीजी और नए कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र बीटेक और बीआर्क सहित बैचलर या पीजी कोर्सों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर अपने फॉर्म जमा करने होंगे.

CBSE बोर्ड का बड़ा ऐलान, अब 'डमी स्कूल' के छात्र नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) इस साल सीयूईटी 2025 स्कोर (CUET 2025) के जरिए अपने 25 कोर्स में एडमिशन देगा. इनमें 9 अंडरग्रेजुएट, 5 पोस्टग्रेजुएट, 8 डिप्लोमा और 3 एडवांस डिप्लोमा प्रोग्राम शामिल हैं. इसके अलावा जामिया भारत भर के 9 शहरों में 29 कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करेगा.

14 नए कोर्स

बता दें कि जामिया ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से 14 नए पाठ्यक्रम जोड़े हैं. इनमें डिज़ाइन, कंप्यूटर साइंस, फाइन आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस्ड दोनों तरह के प्रोग्राम और शाम को आयोजित होने वाले विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं.

NEET MDS 2025 क्यूश्चन पेपर में टाइम बाउंड सेक्शन अब होगा अनिवार्य, Demo Test लिंक बोर्ड की साइट पर कल से होगा एक्टिव

जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू कोर्स (Jamia Millia Islamia New Courses)

  1. बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस) – 4 वर्ष

  2. बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस – 4 वर्ष

  3. सर्टिफिकेट (डिजाइन एंड इनोवेशन) – सेल्फ फाइनेंस्ड, ईवनिंग

  4. सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिजाइन) – सेल्फ फाइनेंस्ड, ईवनिंग

  5. पीजी डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी, लिफ्ट्स एंड प्लंबिंग सर्विसेस- सेल्फ फाइनेंस्ड 

  6. सर्टिफिकेट (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) – सेल्फ फाइनेंस्ड, ईवनिंग

  7. एमएफए (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस) – सेल्फ फाइनेंस्ड

  8. एमएफए आर्ट मैनेजमेंट) – सेल्फ फाइनेंस्ड

  9. एमएफए ((कॉन्सेप्चुअल ) – सेल्फ फाइनेंस्ड

  10. एमएफए (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) – सेल्फ फाइनेंस्ड

  11. प्रमाणपत्र (आर्ट एंड एस्थेटिक) – सेल्फ फाइनेंस्ड, ईवनिंग

  12. प्रमाणपत्र (क्रिएटिव फोटोग्राफी) – सेल्फ फाइनेंस्ड, ईवनिंग

  13. प्रमाणपत्र (कैलिग्राफी) – सेल्फ फाइनेंस्ड, ईवनिंग

  14. प्रमाणपत्र (आर्ट एप्रिशिएसेंस एंड आर्ट राइटिंग) – सेल्फ फाइनेंस्ड, ईवनिंग

IPS Success Story: 22 साल की उम्र में बनीं IPS ऑफिसर, बिहार की सिंघम के नाम से हैं फेमस

जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें | How to Apply for JMI Admission 2025

  • सबसे पहले जेएमआई की आधिकारिक प्रवेश पोर्टल admission.jmi.ac.in पर जाएं.

  • यहां सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन के तहत पंजीकरण करें.

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत और संपर्क विवरण भरें.

  • अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • फॉर्म जमा करने के बाद, एक प्रति डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सहेजें.

सार्क देशों के आवेदकों के लिए फीस कम

अधिक विदेशी छात्रों और एनआरआई वार्डों को आकर्षित करने के लिए, जामिया ने सार्क देशों के आवेदकों के लिए फीस कम कर दी है, इसके अलावा विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक के तहत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए विदेशी नागरिकों/ एनआरआई वार्डों के लिए फीस कम कर दी है. बीडीएस कार्यक्रम (जो NEET के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देता है) में 2 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं. जामिया में पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले विदेशी नागरिक अब प्रवेश साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन उपस्थित हो सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: