विज्ञापन

NEET MDS 2025 क्यूश्चन पेपर में टाइम बाउंड सेक्शन अब होगा अनिवार्य, Demo Test लिंक बोर्ड की साइट पर कल से होगा एक्टिव

NEET MDS 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस क्यूश्चन पेपर में टाइम बाउंड सेक्शन लागू कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार, नीट एमडीएस 2025 के क्यूश्चन पेपर को टू टाइम बाउंड पार्ट ( two time-bound Parts)- पार्ट A और पार्ट B में विभाजित होगा.

NEET MDS 2025 क्यूश्चन पेपर में टाइम बाउंड सेक्शन अब होगा अनिवार्य, Demo Test लिंक बोर्ड की साइट पर कल से होगा एक्टिव
NEET MDS 2025: मेडिकल बॉडी ने नीट एमडीएस क्यूश्चन पेपर में टाइम बाउंड सेक्शनों को किया अनिवार्य
नई दिल्ली:

NEET MDS 2025 Exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस 2025 (NEET MDS 2025) के क्यूश्चन पेपर (Question Paper) में टाइम बाउंड सेक्शनों (mandatory time-bound sections) को अनिवार्य रूप से लागू करने की घोषणा की है. बोर्ड की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, नीट एमडीएस 2025 के क्यूश्चन पेपर को टू टाइम बाउंड पार्ट ( two time-bound Parts)- पार्ट A और पार्ट B में विभाजित होगा. क्यूश्चन पेपर में पार्ट A में 100 प्रश्नों के लिए 75 मिनट और पार्ट B में 140 प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को 105 मिनट का समय दिया जाएगा. 

उम्मीदवारों को क्यूश्चन पेपर के एक हिस्से का समय समाप्त होने से पहले अगले हिस्से में जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, किसी हिस्से का समय पूरा होने के बाद उस हिस्से के प्रश्नों की समीक्षा या उत्तरों में संशोधन संभव नहीं होगा. पिछले सेक्शन का समय खत्म होते ही अगला सेक्शन खुद-ब-खुद शुरू हो जाएगा. यह व्यवस्था परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए लागू की गई है.

NEET 2025 परीक्षा पैटर्न चेंज, ऑप्शन बेस्ड पैटर्न समाप्त, सभी सवाल कंपलसरी, गलतियों से मार्क्स कटने की संभावना बढ़ी

परीक्षा में अनियमितताओं को रोकने के लिए किया गया लागू 

नीट एमडीएस 2025 में लागू की जा रही टाइम बाउंड सेक्शनों की यह नई प्रणाली परीक्षा की विश्वसनीयता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. बता दें कि एनबीईएमएस (NEBMS) ने पहले ही घोषणा की थी कि सभी MCQ-आधारित परीक्षाओं, जैसे नीट पीजी (NEET-PG), नीट एमडीएस ( NEET-MDS), नीट एसएस ( NEET-SS), एफएमजीई ( FMGE), डीएनबी-पीजीसीईटी ( DNB-PDCET), जीपीएटी ( GPAT), डीपीईई ( DPEE), एफडीएसटी (FDST) और एफईटी (FET) में मेंडेटरी टाइम बाउंड सेक्शन लागू किए जाएंगे. यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया के दौरान उभरती चुनौतियों और संभावित अनियमितताओं को रोकने के लिए लिया गया है.

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपेडट

डेमो टेस्ट और परीक्षा की तारीख

उम्मीदवारों को इस नई परीक्षा व्यवस्था से परिचित कराने के लिए एनबीईएमएस अपनी वेबसाइट पर डेमो टेस्ट उपलब्ध कराएगा. यह डेमो टेस्ट 9 अप्रैल, 2025 से नीट एमडीएस 2025 आवेदन लिंक वेबपेज के तहत उपलब्ध होगा. नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित की जाएगी. नीट एमडीएस 2025 रिजल्ट 19 मई, 2025 तक घोषित किया जाएगा. यह परीक्षा मास्टर इन डेंटल सर्जरी (MDS) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एकमात्र प्रवेश द्वार है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

नीट एमडीएस 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर इन डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, उनकी डिग्री स्टेट डेंटल काउंसिल के साथ पंजीकृत होनी चाहिए. उम्मीदवार को अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी, जो किसी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक वर्ष की हो. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास अस्थायी या स्थायी पंजीकरण होना आवश्यक है.

MP Board 5th, 8th Result 2025: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित, 5वीं में 92.70 प्रतिशत स्टूडेंट पास, डायरेक्ट लिंक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: