विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज होगा जारी! Scorecard वेबसाइट से ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा दे चुके छात्र ऑफिशियल साइट jeemain.nta.nic.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज होगा जारी! Scorecard वेबसाइट से ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 
JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज होगा जारी!
नई दिल्ली:

JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो सकता है. जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट आज, 26 अप्रैल को जारी किया जा सकता है. जेईई की अप्रैल सेशन की परीक्षा दे चुके छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. देश में परीक्षा से लेकर रिजल्ट का संचालन करने वाली एजेंसी की साइट ntaresults.nic.in से भी रिजल्ट की जांच की जा सकती है. जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा का आयोजन बीई, बीटेक के पेपर-1, पेपर 2, बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए हुआ था. 

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन 2023 पेपर 2 के नतीजे घोषित, 28 जनवरी को हुआ था पेपर 

जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चली थी. वहीं जेईई मेन सेशन 2 प्रोविजनल आंसर-की को 19 अप्रैल को जारी किया गया था. जिसपर ऑब्जेक्शन 21 अप्रैल तक दर्ज किया जा सकता था. ऑब्जेक्शन का समाधान करते हुए जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर-की 24 अप्रैल को जारी किया गया है. फाइनल आंसर-की के आधार पर जेईई मेन रिजल्ट बेस्ड होता है. ऐसे में हो सकता है कि जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट (JEE Main 2023 session 2 result) आज जारी कर दिया जाए. 

JEE Main 2023 Result: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज शाम 7 बजे तक हो सकता है जारी, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

जेईई के लिए 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें बीई, बीटेक के पेपर-1 के लिए 8.6 लाख और पेपर-2 बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए 0.46 लाख कैंडिडेट्स थे.

जेईई रिजल्ट कहां चेक करें (Official websites to check Jee Result 2023)

-jeemain.nta.nic.in

-ntaresults.nic.in

-nta.ac.in

JEE Advanced 2023: विदेशी छात्रों के लिए बड़ी खबर! जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

जेईई मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें | How to download JEE Main 2023 session 2 result?

1.सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाएं.

2.होमपेज पर दिए गए ‘JEE Mains 2023 session 2 result' लिंक पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पीन का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

4.ऐसा करने पर JEE Main 2023 session 2 result स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब जेईई मेन रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com